Move to Jagran APP

Bulandshahr News: दहेज के लिए विवाहिता को दिया तीन तलाक, मारपीट कर घर से निकाला

बुलंदशहर के ऊंचागांव में मह‍िला ने दहेज की मांग पूरी न होने पर तीन तलाक देकर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया है। विवाहिता की तहरीर पर आरोपित पति सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुल‍िस ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपित पति सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

By Sunder Singh Rana Edited By: Vinay Saxena Updated: Tue, 02 Apr 2024 01:02 PM (IST)
Hero Image
दहेज के लिए पत‍ि ने पत्नी को दिया तीन तलाक। -सांकेत‍िक तस्‍वीर
संवाद सूत्र, ऊंचागांव। क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहित ने दहेज की मांग पूरी न होने पर तीन तलाक देकर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया है। विवाहिता की तहरीर पर आरोपित पति सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

थाना नरसेना क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसका निकाह 19 नवम्बर 2023 को गुलावठी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से हुआ था। शादी में घरेलू सामान सहित एक बाइक और डेढ़ लाख की नगदी दी गई थी।

आरोप है कि जिससे सुसराल पक्ष के लोग खुश नहीं थे। उसके साथ आए दिन मारपीट करते हुए लगातार अतिरिक्त दहेज की मांग करते चले आ रहे थे। पति के नन्दोई और देवर ने एक दिन पीड़िता को घर पर अकेला देखकर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया, जिसमें विफल होने पर उसके साथ मारपीट कर डाली।

पांच लोगों के खि‍लाफ मुकदमा दर्ज 

पीड़िता ने पति के घर आने पर घटना से अवगत कराया, जिससे खफा होकर पति ने तीन बार तलाक तलाक बोलकर मारपीट कर घर से निकाल दिया। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपित पति सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।