Move to Jagran APP

रूम में लड़की के साथ था युवक, बाहर निकलते ही मिल गए चार लोग; फिर उसे सीधा बैठा लिया कार में...

हापुड़ के एक युवक को हनीट्रैप में फंसाकर उससे पांच लाख रुपये की मांग की गई और फिर उसे अलीगढ़ ले जाकर एटीएम से दस हजार रुपये निकलवा लिए गए। शिकायत पर पुलिस ने महिला होमगार्ड कर्मी समेत चार नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपित नफीस को पकड़कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

By Anuj Solnki Edited By: Aysha Sheikh Updated: Tue, 29 Oct 2024 05:27 PM (IST)
Hero Image
रूम में लड़की के साथ था युवक - प्रतीकात्मक तस्वीर।
संवाद सहयोगी, खुर्जा। नगर निवासी युवक को हनीट्रैप में फंसाकर पांच लाख रुपये की मांग की और उसके बाद अलीगढ़ ले जाकर एटीएम से दस हजार रुपये निकलवा लिए। शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने महिला, होमगार्ड कर्मी समेत चार नामजद व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवक ने पुलिस को तहरीर दी और बताया कि विगत 18 अक्टूबर को अज्ञात नंबर से उनके मोबाइल पर मैसेज आया। जिसमें लिखा था कि वह उसे पहचानती है। जिसके बाद अगले दिन महिला ने उनके वाट्सअप पर अपना फोटो भेज दिया। जिसके बाद उससे सामान्य बात होने लगी।

हनीट्रैप में फंसा युवक

पीड़ित ने बताया कि वह समझ नहीं पाया कि उसके साथ क्या हो रहा है। जिसके बाद 21 अक्टूबर को फिर महिला का मैसेज आया। जिसमें कहा कि वह बुलंदशहर आ रही है। जिस पर पीड़ित ने अगले दिन मिलने की बात कही। जिस पर 22 अक्टूबर को उक्त महिला बुलंदशहर पहुंच गईं।

जहां आरटीओ आफिस के पास एक रेस्टोरेंट में लेकर गईं। जहां पिज्जा खाने के बाद वह एमएमआर माल पहुंच गए। जहां महिला द्वारा उसके नाम पर एक रूम बुक कराया। रूम में कुछ देर बैठने और बाते करने के बाद वह दोनों बाहर निकलने लगे, तो बाहर निकलते ही होमगार्ड कर्मी समेत चार व्यक्ति मिले।

जिन्होंने उसके साथ मारपीट की और महिला को अपनी बहन बताते हुए दुष्कर्म करने की बात कहीं और मुकदमा लिखवाने की धमकी दी। जिसके बाद अपनी कार में बैठाकर अलीगढ के गभाना की तरफ ले गए। आरोप है कि दुष्कर्म का झूठा मुकदमा लिखाने का डर दिखाकर पांच लाख की मांग की।

जिस पर पीड़ित ने रुपये नहीं होने की बात कही, तो आरोपितों ने पीड़ित के फोन से उसके पिता से बात कराईं और अलीगढ़ ले जाने के बाद एटीएम कार्ड से दस हजार रूपये निकलवाकर ले लिए और रात में 11 बजे उसे छोड़ा गया।

क्या बोला पीड़ित? 

पीड़ित का कहना है कि दुष्कर्म के मुकदमें में फंसाने का डर दिखाकर उससे पांच लाख की मांग की गई और एटीएम से दस हजार रुपये निकलवा लिए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह तोमर ने बताया कि तहरीर के आधार पर चांदनी निवासी अलीगढ़, होमगार्ड कर्मी नफीस, अली और जान मोहम्मद समेत एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही आरोपित नफीस को पकड़कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।