Mobile Number Port : सावधानी से कराएं मोबाइल नंबर पोर्ट, साइबर ठग इस तरह लगा रहे लाखों का चूना
Mobile Number Port विगत 21 अप्रैल को एक अनजान ग्राहक उनकी दुकान पर आया और व्यापारी से अपने घर बात करने के लिए व्यापारी का मोबाइल ले लिया। इसी दौरान उस अनजान व्यक्ति ने व्यापारी के वोडाफोन नंबर को जियो में पोर्ट कराने की रिक्वेस्ट डाल पोर्ट नंबर ले लिया। पुलिस पूरे मामले की जांच बारीकी से कर रही है।
संवाद सूत्र, जरगवां। रामघाट थाना क्षेत्र के ग्राम जरगवां में एक ग्राहक द्वारा किराना व्यापारी की सिम पोर्ट कराकर खाते से पांच हजार की नगदी निकाली। व्यापारी ने अज्ञात के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। रामघाट थाना क्षेत्र के ग्राम जरगवां निवासी संजीव रतन अग्रवाल की गांव में ही किराने की दुकान है।
विगत 21 अप्रैल को एक अनजान ग्राहक उनकी दुकान पर आया और व्यापारी से अपने घर बात करने के लिए व्यापारी का मोबाइल ले लिया। इसी दौरान उस अनजान व्यक्ति ने व्यापारी के वोडाफोन नंबर को जियो में पोर्ट कराने की रिक्वेस्ट डाल पोर्ट नंबर ले लिया। जिसके बाद 26 अप्रैल को व्यापारी की सिम बंद होने पर व्यापारी ने मोबाइल दुकानदार को फोन दिखाया तो पता चला कि उसका नंबर जियो में पोर्ट हो गया है।
नंबर के पोर्ट होने की जानकारी मिलने पर व्यापारी द्वारा अपने बैंक खाते की जांच की तो पता चला कि उसके खाते से 5000 की नगदी निकल गई है। खाते से जानकारी होने पर किराना व्यापारी संजीव रतन अग्रवाल ने रामघाट थाने में लिखित सूचना दर्ज कराई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।