Move to Jagran APP

बुलंदशहर: पहले शराब पिलाई, फिर दो चचेरे भाइयों को बलकटी से काट डाला, सिर गंगा में और धड़ संभल जिले में फेंके

Bulandshahr Crime News बुलंदशहर पुलिस ने गांव कैलावन निवासी 21 वर्षीय भूपेंद्र व उसके चचेरे भाई 19 वर्षीय जगदीश के सिर विहिन शव संभल जिले के रजपुरा थाना क्षेत्र में मिले। हत्यारोपित दुर्गेश उर्फ दीपांशू को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद कैलावन से दबोच लिया था।

By Jagran NewsEdited By: Parveen VashishtaUpdated: Tue, 04 Oct 2022 06:51 PM (IST)
Hero Image
मृतक भूपेंद्र और जगदीश उर्फ भूरा के फाइल फोटो
बुलंदशहर, जागरण संवाददाता। सलेमपुर थाना क्षेत्र के कैलावन गांव में अवैध संबंधों को लेकर दो चचेरे भाइयों की हत्‍या कर दी गई। हत्यारोपितों ने दोनों को अपने घर बुला कर पहले शराब पिलाई और उसके बाद हत्याकांड को अंजाम दिया। हत्या कर सिर अनूपशहर क्षेत्र में गंगा व धड़ जिला संभल के थाना रजपुरा की टी-प्वाइंट चौकी के समीप फेंक दिए। पुलिस ने महिला समेत तीन हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। सिर अभी बरामद नहीं हुए हैं। युवकों की हत्‍या के बाद परिवार और गांव में शोक की लहर है। एसएसपी ने हत्या में वांछित दिल्ली पुलिस के सिपाही पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है। 

यह है मामला 

पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी श्लोक कुमार ने कहा कि गांव कैलावन निवासी 21 वर्षीय भूपेंद्र व उसके चचेरे भाई 19 वर्षीय जगदीश उर्फ भूरा के सिर विहिन शव संभल जिले के रजपुरा थाना क्षेत्र में मिले। हत्यारोपित दुर्गेश उर्फ दीपांशू को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद कैलावन से दबोच लिया था। हत्यारोपित दुर्गेश की निशानदेही पर संभल के रजपुरा थाना क्षेत्र से जगदीश का शव बरामद किया था। मंगलवार को भूपेंद्र और रविवार को जगदीश का शव मिला था। 

दोस्‍त को मां के साथ देखा था आपत्तिजनक स्थिति में 

एसएसपी के अनुसार पूछताछ में हत्यारोपित दुर्गेश ने बताया कि उसके पिता दिल्ली पुलिस में तैनात थे। 2013 में उनकी मौत हो गई थी। मृतक आश्रित में उसके बड़े भाई तुषार को दिल्ली पुलिस में नौकरी मिल गई थी। 22 वर्षीय भूपेंद्र पड़ोसी होने के साथ ही उसका दोस्त भी था। जिस कारण उसका व परिवार वालों को घर पर आना जाना रहता था। एक माह पहले उसने भूपेंद्र को अपनी 40 वर्षीय मां के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इसकी जानकारी उसने अपने बड़े भाई को दी थी। 

काफी दिनों से बना रहा था योजना 

उसने अपने भाई तुषार व दोस्त मुकुल के साथ भूपेंद्र की हत्या करने की योजना काफी दिनों से बना रहा था। शनिवार को भूपेंद्र मिर्जापुर से गांव में काली की शोभायात्रा देखने को आया था। उसके साथ 19 वर्षीय चचेरा भाई जगदीश उर्फ भूरा भी था। दुर्गेश ने योजना के अनुसार दोनों को अपने घर बुला लिया। दुर्गेश ने अपने भाई तुषार व मां लता तथा दोस्त मुकुल के साथ मिलकर भूपेंद्र व भूरा के साथ मारपीट की। उनको गाड़ी में बैठा लिया।

अभी नहीं मिले हैं सिर

संभल जनपद के रजपुरा थाना क्षेत्र में लेकर बलकटी से दोनों के गला रेत कर सिर विहिन शव अलग फेंक दिए। आरोपितों ने दोनों के सिर अनूपशहर में गंगा में फेंक दिए थे। पुलिस ने हत्यारोपित की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बलकटी व मृतक भूपेंद्र का मोबाइल बरामद किया है। दोनों के शव मिलने से स्वजन में हाहाकार मच गया। गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। अभी सिर नहीं मिले हैं। गौरतलब है कि मेरठ में भी एक सप्‍ताह पूर्व युवक दीपक त्यागी की इसी तरह सिर काटकर हत्‍या कर दी गई थी। 

यह भी पढ़ें: शराब पिलाने के बाद तलवार से काटी थी दीपक की गर्दन, मेरठ पुलिस ने किया मामले का राजफाश

यह भी पढ़ें: पेड़ पर लटके मिले युवक के शव के मामले में नया मोड़, बोले पिता- तीन लोगों ने की है हत्‍या

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।