बुलडोजर लेकर पहुंचे अधिकारी, मगर इस बार किसी का घर-दुकान नहीं टूटा बल्कि... ग्रामीण भी देखते रहे
सिकंदराबाद के हसनपुर जागीर गांव में डेढ़ साल से जलभराव की समस्या पर शिकायतें की जा रही थीं। दैनिक जागरण में खबर प्रकाशित होने के बाद पीडब्ल्यूडी और ब्लॉक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर अस्थायी जल निकासी की। हालांकि ग्रामीण स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं। ग्राम प्रधान नीरज प्रजापति ने आरोप लगाया कि निर्माण में मानकों की अनदेखी के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है।
संवाद सहयोगी, सिकंदराबाद। बुधवार को दैनिक जागरण समाचार पत्र में "जलभराव की डेढ़ साल से कर रहे शिकायत, प्रदर्शन" शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। मंगलवार को तहसील क्षेत्र के गांव हसनपुर जागीर के ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी विभाग अधिकारियों पर सीसी रोड व नाली निर्माण को मानकों के अनुसार निर्माण न करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया था।
बुधवार को दैनिक जागरण समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार होने के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग अधिकारी और ब्लॉक अधिकारी जेसीबी मशीन व सफाईकर्मियों के साथ गांव हसनपुर जागीर पहुंचे और सीसी रोड पर जमा जलभराव की पोखर में जल निकासी कराई।
पूरे रास्ते की हुई सफाई
इसके बाद सफाई कर्मियों ने पूरे रास्ते की साफ सफाई कराई गई। ग्राम विकास अधिकारी गौरी शंकर ने बताया कि सीसी रोड के पास बने पोखर में जल निकासी की गई। जेसीबी मशीन से सीसी रोड के पास बने गड्ढों को मिट्टी से भरवारा गया। पीडब्ल्यूडी विभाग के जेई ने गुरुवार से सड़क के बीचों-बीच नाली निर्माण कराने की बात कही है।स्थाई समाधान का इंतजार
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि संबंधित विभाग अधिकारियों की ओर से जल निकासी की अस्थाई समस्या का समाधान करा दिया गया है। अभी विभाग की ओर से स्थाई समस्या के समाधान का इंतजार रहेगा। वहीं ग्राम प्रधान नीरज प्रजापति ने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से पहले ही सीसी रोड व नाली का निर्माण सही तरीके से नहीं कराया गया था।
उक्त समस्या को लेकर उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को पहले ही अवगत कराया था। बावजूद इसके इस और कोई ध्यान नहीं दिया गया। सीसी रोड बनने के बाद से ही नाली से पानी रिसाव शुरू हो गया था। सीसी रोड के दूसरी ओर नाली का निर्माण किया जाता तो सड़क पर जलभराव नही होता। इस मामले में पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से लापरवाही की गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।