Bulandshahar News; पंचायत घर निर्माण पर आठ प्रतिशत कमीशन मांगना पड़ा भारी, डीपीआरओ ने निलंबित किए पंचायत सचिव
Bulandshahr Update News प्रधानों से विकास क्षेत्र जहांगीराबाद में पंचायत घर निर्माण पर कमीशन की मांग करने वाले सचिव पर गाज गिरी है। उनका कमीशन मांगने का वीडियो वायरल हुआ तो डीपीआरओ ने एक्शन लिया। इस प्रकरण की जांच अब अपर जिला पंचायत राज अधिकारी को दी है। प्रारंभिक जांच में प्रधानों से अन्य निर्माण में भी कमीशन मांगने के तथ्य सामने आए हैं।
जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। Bulandshahr News: विकास क्षेत्र जहांगीराबाद के रोंडा जटवाई, बदरखा, मान करोरा ग्राम पंचायत पर तैनात पंचायत सचिव द्वारा ग्राम प्रधानों से कमीशन मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर किया था। इस पर डीपीआरओ ने आरोपित पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया है।
जहांगीराबाद विकास क्षेत्र की ग्राम पंचायत जटवाई ,रोडा मान करोरा , बदरखा प्रत्येकनाथ पंचायत सचिव अशोक कुमार द्वारा ग्राम प्रधानों से पंचायत घर निर्माण, आर आरसी सेंटर निर्माण निर्माण को लेकर आठ प्रतिशत कमीशन मांगने का वीडियो मंगलवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा था।
डीपीआरओ ने वीडियो का संज्ञान लेकर सहायक विकास अधिकारी जहांगीराबाद से मामले की जांच कराई थी। सहायक विकास अधिकारी की जांच रिपोर्ट में पंचायत सचिव अशोक कुमार द्वारा प्रधानों से कमीशन मांगने और कुछ कमीशन लेने के तथ्य उजागर हुए।
अपर जिला पंचायत राज अधिकारी को दी जांच
डीपीआरओ ने सहायक विकास अधिकारी की जांच रिपोर्ट के आधार पर पंचायत सचिव अशोक कुमार को निलंबित कर दिया है। साथ ही मामले की जांच के लिए अपर जिला पंचायत राज अधिकारी को जांच अधिकारी नामित किया है।
ये भी पढ़ेंः Banke Bihari Mandir: सावन के उत्सवों में बुजुर्ग, बच्चे और मरीजों को भीड़ में न लाएं, मंदिर प्रबंधन की गाइड लाइन जारी
ये भी पढ़ेंः Bareilly Accident: डीसीएम में घुसी तेज रफ्तार कार, तीन की मौत; जन्मदिन की पार्टी मनाकर लौट रहे थे चार युवक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।