पीएम मोदी ने यूपी को दी 20 हजार करोड़ की सौगात, राष्ट्र को समर्पित की आठ बड़ी परियोजनाएं
पीएम मोदी ने 20 हजार करोड़ से अधिक की 46 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें आठ बड़ी परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करने के साथ ही तीन बड़ी परियोजनाओं का उदघाटन किया। अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चोला के निकट पुलिस फायरिंग रेंज मैदान पर जनसभा स्थल से 20435.25 करोड़ रुपये की 46 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को 20 हजार करोड़ से अधिक की 46 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें आठ बड़ी परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करने के साथ ही तीन बड़ी परियोजनाओं का उदघाटन किया।
अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चोला के निकट पुलिस फायरिंग रेंज (चांदमारी) मैदान पर जनसभा स्थल से 20435.25 करोड़ रुपये की 46 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
पीएम मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया प्रोजेक्ट
प्रधानमंत्री ने सबसे पहले रिमोट का बटन दबा कर मथुरा-पलवल फोर लेन, गाजियाबाद में चिपियाना बुजुर्ग-दादरी फोर लेन, चार लेन अलीगढ़ कानपुर सेक्शन, नेशनल हाइवे-709 ए मेरठ करनाल बार्डर वाया शामली का मरम्मतीकरण, चार लेन शामली मुजफ्फरनगर सेक्शन, इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप और मेरठ कमिश्नरी के प्रोजेक्ट राष्ट्र को समर्पित किया।साथ ही मथुरा व मुरादाबाद की सीवरेज योजना और टुंडला गवारिया पाइपलाइन का शिलान्यास किया। इसके बाद इसके बाद उन्होंने डबल लाइन इलेक्ट्रिफाइड न्यू खुर्जा से न्यू रेवाड़ी तक डीएफसीसी के ट्रैक पर मालगाड़ी को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण से जनसभा का पंडाल मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा।
इन बड़ी परियोजनाओं का किया शिलान्यास
1. मथुरा सीवेज स्कीम 460.45 करोड़2. मुरादाबाद सीवेज(रामगंगा) 330.053. टुंडला गवारिया पाइपलाइन 676 करोड़
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।