PM Modi Rally In UP: लोकसभा चुनाव के लिए कल पीएम मोदी करेंगे शंखनाद, पश्चिम यूपी की सीटों पर निगाहें, SPG ने कब्जे में लिया सभास्थल
PM Modi Rally In Bulandshahr चोला के निकट पुलिस फायरिंग रेंज (चांदमारी) मैदान पर 25 जनवरी को जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन सुनने के लिए लाखों लोग जनसभा में पहुंचेंगे। पार्किंग के लिए जनसभा स्थल से पहले 14 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। वीवीआइपी और मीडिया पार्किंग के साथ ही बस और कार बाइक तथा ट्रैक्टर ट्राली के लिए अलग व्यवस्था की गई है।
जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 जनवरी को चोला के निकट पुलिस फायरिंग रेंज (चांदमारी) मैदान पर जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की सुरक्षा करने वाले स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने जनसभा स्थल को कब्जे में ले लिया है। कमिश्नर ने अफसरों के साथ जनसभा स्थल की तैयारी का निरीक्षण कर तेजी से कार्य पूरा कराने को दिशा-निर्देश दिए।
जनपद के चोला के निकट पुलिस फायरिंग रेंज मैदान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा के लिए सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। अफसरों की टीम तेजी के साथ जनसभा की तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। प्रधानमंत्री के मंच से लेकर पंडाल तक बनकर तैयार हो गए हैं। जनसभा स्थल के किनारे सड़क के दोनों तरफ बैरिकेडिंग लगाने का काम भी रफ्तार के साथ चल रहा है। बिना जांच के किसी भी व्यक्ति को जनसभा स्थल पर प्रवेश नहीं मिलेगा।
कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे ने डीएम चंद्रप्रकाश सिंह व एसएसपी श्लोक कुमार के साथ मंगलवार दोपहर जनसभा स्थल पहुंच तैयारी का निरीक्षण किया।
Read Also: UP Weather News: मौसम विभाग का यूपी के 45 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट, यहां घना कोहरा छाने की चेतावनी, पढ़ें आज की ताजा अपडेट
बम निरोधक दस्ता व डाग स्क्वायड ने की जांच
बम निरोधक दस्ता की टीम दोपहर को जनसभा स्थल पहुंची। जनसभा स्थल का चप्पे-चप्पे की जांच की। साथ ही मंच की डाग स्क्वायड की टीम ने जांच की। इसके बाद बम निरोधक दस्ता व डाग स्क्वायड की टीम ने हेलीपैड की भी जांच की।Read Also: UP News: मैनपुरी में दिखी खुली दबंगई; सर्राफ को अगवा कर बेल्टों से पीटा, निर्वस्त्र पिटाई का वीडियो किया वायरल, दहशत में पीड़ित
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।