Move to Jagran APP

UP News: हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी पर हिंसा! फकरुद्दीन को पकड़ने गई पुलिस पर पथराव और फायरिंग, एक घायल

बुलंदशहर के सलेमपुर थाना क्षेत्र के गांव चिट्टा मुकीमपुर में पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर फकरुद्दीन को पकड़ने की कोशिश की तो ग्रामीणों ने पथराव और फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया है और 12 से अधिक ग्रामीणों को हिरासत में लिया है।

By Jagran News Edited By: Sakshi Gupta Updated: Sun, 24 Nov 2024 05:04 PM (IST)
Hero Image
हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने के लिए पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। (तस्वीर जागरण)
जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। बुलंदशहर के सलेमपुर थाना क्षेत्र के गांव चिट्टा मुकीमपुर में रविवार को उस वक्त बवाल मच गया, जब पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर फकरुद्दीन को पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया और फायरिंग भी की, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की।

जवाबी फायरिंग में एक युवक घायल हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। फिलहाल, पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया।

हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस तो मचा बवाल

फकरुद्दीन इस इलाके का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। उसके ऊपर 20 हजार रुपये का इनाम था और वह काफी समय से फरार चल रहा था। रविवार सुबह फकरुद्दीन शादी समारोह में शामिल होने के लिए शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला मेवाती पहुंचा था। पुलिस को इसकी सूचना मिली और सलेमपुर थाना पुलिस और शिकारपुर थाना पुलिस टीम के साथ वहां पहुंची। जैसे ही पुलिस ने फकरुद्दीन को पकड़कर गाड़ी में बैठाया, आसपास के ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और पुलिस टीम को घेर लिया।

इसे भी पढ़ें- Bulandshahr News: महिला के रुपये लेकर भागने वाले हरियाणा के बदमाश से पुलिस की मुठभेड़, गिरफ्तार

ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी रोकी और पथराव किया

ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी को रोक लिया और पथराव करना शुरू कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर फायरिंग भी की। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई, जिससे एक गोली 19 वर्षीय जीशान की जांघ में लग गई।

घटना में 12 से ज्यादा ग्रामीण घायल हुए

घायल जीशान को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने फकरुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया और इस घटना में शामिल 12 से अधिक ग्रामीणों को हिरासत में लिया।

हिस्ट्रीशीटर पर पहले से 10 से ज्यादा मामले हैं दर्ज

एसपीआरए रोहित मिश्रा ने बताया कि फकरुद्दीन पर जिले में 10 से अधिक मामले दर्ज हैं, और वह प्रयागराज में भी वांटेड है। पुलिस ने बताया कि इस हिस्ट्रीशीटर का रिकॉर्ड काफी आपराधिक है और वह लंबे समय से फरार था। घटना के बाद गांव में पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है, ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे और कोई और अप्रिय घटना न घटे। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और हिरासत में लिए गए ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है।

इसे भी पढ़ें- Road Accident : सड़क हादसे में एक ही परिवार की तीन महिलाओं की मौत, चालक समेत पांच घायल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।