Bulandshahr Murder News: छह घंटे में पुलिस ने किया मर्डर का खुलासा, मात्र 15 सौ रुपये के लिए जीजा-साले ने मार दिया युवक
Bulandshahr Crime News In Hindi पुलिस ने बताया कि आरोपितों ने हर्जाने से छुटकारा पाने के लिए मृतक के साथ अमरगढ़ में शराब पी और पिलाई। लेकिन ई रिक्शा चालक और राजमिस्त्री पप्पू के बीच हर्जाने के रुपयों को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद ईटों से कुचलकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से आरोपितों को गिरफ्तार किया।
संवाद सूत्र, ऊंचागांव। जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव अमरगढ़ निवासी राजमिस्त्री पप्पू की हत्या को अंजाम ई-रिक्शा चालक ने आपने साले के साथ मिलकर दिया था। आरोपित हत्या कर शव को गांव पूठा के निकट जंगल में टयूबवेल पर फेंककर फरार हो गए थे। पुलिस घटना के छह घंटा बाद दोनों हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मकान के लिए चादर ले जा रहे थे
थाना जहांगीराबाद क्षेत्र की रिपोर्टिंग पुलिस चौकी अमरगढ़ प्रभारी शिवम कुमार ने बताया कि गांव अमरगढ़ निवासी राजमिस्त्री पप्पू गुरुवार को ऊंचागांव निवासी रामोतार के साथ जहांगीराबाद से निर्माणधीन मकान के लिए सीमेंट की चादर लेने गया था। जिसमें मृतक का पुत्र सुशील भी उसके साथ जहांगीराबाद गया था। जहांगीराबाद से सीमेंट की चादर लेकर ई रिक्शा में रखवा दी थी। रिक्शा चालक रमेश निवासी गांव जलीलपुर के साथ उसका साला यशवीर निवासी पाली परतापुर थाना खानपुर भी था।
रिक्शा पलटने से टूटी थीं चादरें
सीमेंट की चादर ई-रिक्शा में लेकर ऊंचागांव के लिए चल दिए। पुलिस को आरोपितों ने बताया कि ई रिक्शा रास्ते में संतुलन बिगड़ने से पलट गया था। जिसमें रखी सीमेंट की पांच चादर टूट गई थी। ई रिक्शा पलटने पर चालक को दोषी मानते हुए उस पर 1500 रुपए का हर्जाना लगाया गया।ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Election: यूपी में नामांकन का दौर शुरू, नगीना संसदीय सीट पर सपा और आसपा प्रत्याशी ने दाखिल किया पर्चा
विवाद के बाद ई रिक्शा चालक रमेश ने हर्जाने की रकम घर से देने की बात कहकर राजमिस्त्री को अपने साथ ई रिक्शा में बैठाकर जलीलपुर के लिए चल दिया। जब ई रिक्शा चालक गांव पूठा के निकट नटराज कालेज के सामने पहुंचा तो विजयपाल फौजी की टयूवेल के लिए जा रहे कच्चे रास्ते पर ई रिक्शा को मोड़ दिया और वहां टयूवेल पर ले जाकर आरोपित रमेश और उसके साले यशवीर ने राजमिस्त्री के साथ मारपीट कर ईंट से कुचलकर हत्या कर दी और शव को घटना स्थल पर फेंक कर फरार हो गए।
ये भी पढ़ेंः टहलते-टहलते आया मौत का झपट्टा; 24 घंटे घर में रखा था शव, बेटियों ने पहुंचकर पिता को दी मुखाग्नि, अंतिम संस्कार में तोड़ी रूढिवादी सोच
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।