Move to Jagran APP

पुलिस ने टैंपो का काटा चालान, नाराज युवक ने गाड़ी में लगा दी आग- अफसर ने फिर कर दिया मुकदमा दर्ज

वह टेंपो सड़क पर खड़ा होकर दुकान से कुछ सामान खरीद रहा था। इसी बीच उसके टेंपों का चालान कर दिया। इसका विरोध करने पर चौकी पुलिस ने ही उसके टेंपो में आग लगा दी। कोतवाली प्रभारी रामफल सिंह ने बताया कि जांच में चालक दीपक के ही आग लगाने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने कहा कि युवक ने शराब के नशे में आग लगाई है।

By Bhupendra Kumar Edited By: Mohammed Ammar Updated: Tue, 20 Aug 2024 12:57 AM (IST)
Hero Image
युवक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
संवाद सूत्र, जागरण पहासू। यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर वाहन के चालान होने पर चालकों के पुलिसकर्मियों से बहस करने या नोकझोंक के मामले प्रकाश में आते रहते है। वहीं एक चालक ने नो पार्किंग में टेंपाे का चालान होने पर अपना विवेक खो दिया और गुस्से में आकर अपने ही टेंपों में आग लगा दी।

सूचना पर पहुंची फायर टीम ने आग पर काबू पाया। जिले में हुई इस तरह की पहली घटना को जिसकी को भी जानकारी हुई, वो हतप्रभ रह गया। टेंपों में आग लगने का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। पुलिस ने चालक के खिलाफ आगजनी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

नो पार्किंग के तहत किया गया चालान

रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर पुलिस द्वारा जगह-जगह तैनात होकर वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से कराया जा रहा है। गांव करौरा के लोगों ने बताया कि पहासू-खुर्जा मार्ग पर खाली एक लोडर टेंपो सड़क किनारे खड़ा हुआ था।

इस पर करौरा चौकी प्रभारी दारोगा केवल सिंह ने टेपों का नो पार्किंग के तहत चालान कर दिया गया। इस पर टेंपो लेकर चालक वहां से चला गया। ग्रामीणों ने बताया कि चालक फिर दोबारा मौके पर पहुंचा और चालान से नाराज होकर उसने टेंपो में आग लगा दी। आरोप है कि चालक शराब के नशे में था।

पुलिस बोली- शराब के नशे में लगाई आग

वहीं आग लगने से मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। आग लगने के कारण मार्ग पर वाहनों को भी पुलिस द्वारा रोक दिया गया। वहीं फायर बिग्रेड टीम को सूचित किया गया। सूचना पर पहुंची फायर टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद टेंपो में लगी आग पर काबू पाया और उसके बाद पुलिस द्वारा टेंपो को सड़क से हटाया गया।

2024 में खरीदा था टैंपो

चौकी प्रभारी के अनुसार चालक ने शराब के नशे में टेंपों में आग लगाई है। उधर चालक दीपक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि मार्च 2024 में उसने टेंपो खरीदा था। वह टेंपो सड़क पर खड़ा होकर दुकान से कुछ सामान खरीद रहा था। इसी बीच उसके टेंपों का चालान कर दिया। इसका विरोध करने पर चौकी पुलिस ने ही उसके टेंपो में आग लगा दी। कोतवाली प्रभारी रामफल सिंह ने बताया कि जांच में चालक दीपक के ही आग लगाने की पुष्टि हुई है। चालक झूठे आरोप चाैकी पुलिस पर लगा रहा है।

वहीं फायर स्टेशन प्रभारी खुर्जा अवधेश सिंह ने बताया कि टेंपो में आग लगने की सूचना पर टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया था। आग से टेंपों का आगे का हिस्सा जल गया है। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि नो पार्किंग में चालान होने के बाद टेंपो लेकर चालक दीपक निवासी रायपुर शिकारपुर चला गया था। फिर दोबारा आने के बाद उसने टेंपाे में आग लगा दी। चालक के खिलाफ आगजनी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें : काशी में साढ़े तीन सौ साल पुरानी परंपरा बदली! शोभायात्रा रोकने लिए पुलिस ने भेजा पत्र, कांग्रेस ने उठाए सवाल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।