Move to Jagran APP

दौड़ प्रतियोगिता में धन्नू और अजय ने बाजी मारी

अगौता के गांव ढकौली में धावकों को सम्मानित करते थाना प्रभारी अगौता।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 19 Jul 2022 09:33 PM (IST)
Hero Image
दौड़ प्रतियोगिता में धन्नू और अजय ने बाजी मारी

दौड़ प्रतियोगिता में धन्नू और अजय ने बाजी मारी

बुलंदशहर, जेएनएन। औरंगाबाद के अगौता ब्लाक के ढकौली गांव में मंगलवार को 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें धन्नू मालागढ़ और अजय बंचावली ने बाजी मारी। प्रतियोगिता में 36 धावकों ने प्रतिभाग किया। विजेता धावकों को मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। ढकौली गांव में मंगलवार को आयोजित 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ अगौता थाना प्रभारी राजीव सक्सेना ने फीता काट कर किया। उन्होंने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता में युवाओं को बढ़चढ़कर भाग लेना चाहिए। खेलने से हमारा शरीर स्वस्थ और मजबूत रहता है। 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में धन्नू मालागढ़ प्रथम, अजय बंचावली द्वितीय और योगेश धमैड़ा तीसरे स्थान पर रहे। थाना प्रभारी अगौता राजीव सक्सेना और अब्दुल्ला खां ने संयुक्त रूप से प्रथम आने वाले धावक को 2100 रुपये, मेडल और शील्ड, द्वितीय स्थान पर रहे अजय को 1100 रुपये-मेडल और तीसरे स्थान पर रहे योगेश को 500 रुपये-मेडल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर शकील अहमद, कारी मजाहिर, मोहम्मद उमर, हाजी खलील व राशिद मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।