रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर घटी यात्रियों की संख्या
कोरोना वायरस का खौफ लोगों में बढ़ता जा रहा है। इस कारण लोग अब यात्रा करने से भी परहेज करने लगे हैं। जंक्शन स्टेशन पर भीड़भाड़ कम दिखाई देने लगी है और रोडवेज बस स्टैंड भी खाली नजर आ रहे हैं। यहां तक की यात्री ट्रेनों में बुकिग भी कम करा रहे हैं और अपने पूर्व में हुए रिजर्वेशन को भी रद्द करवा रहे हैं।
By JagranEdited By: Updated: Thu, 19 Mar 2020 07:30 PM (IST)
बुलदंशहर, जेएनएन। कोरोना वायरस का खौफ लोगों में बढ़ता जा रहा है। इस कारण लोग अब यात्रा करने से भी परहेज करने लगे हैं। जंक्शन स्टेशन पर भीड़भाड़ कम दिखाई देने लगी है और रोडवेज बस स्टैंड भी खाली नजर आ रहे हैं। यहां तक की यात्री ट्रेनों में बुकिग भी कम करा रहे हैं और अपने पूर्व में हुए रिजर्वेशन को भी रद्द करवा रहे हैं।
खुर्जा जंक्शन स्टेशन से प्रतिदिन करीब एक हजार से अधिक यात्री ट्रेनों में यात्रा करते हैं। जब से देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ा है, तभी से रेल से यात्रा करने में भी लोगों ने परहेज करना शुरू कर दिया है। सुबह और शाम के समय दिल्ली-नोएडा जाने वाले यात्रियों से पूर्व में खचाखच भरी रहने वाली पैसेंजर ट्रेनों में भी भीड़ कम दिखाई देने लगी है। वहीं अन्य एक्सप्रेस ट्रेनें भी खाली दिखाई दे रही हैं। इतना ही नहीं खुर्जा जंक्शन स्टेशन पर प्रतिदिन करीब दस रिजर्वेशन भी रद किए जा रहे हैं। साथ ही बुकिग का प्रतिशत भी घट गया है। आम दिनों की अपेक्षा अब भीड़ भी कम दिखाई देने लगी है। वहीं दूसरी तरफ खुर्जा रोडवेज बस स्टैंड पर भी भीड़भाड़ कम होने लगी है। रोडवेज बसों में भी लोग यात्रा करने से परहेज करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बाजारों में भी घटी लोगों की संख्या कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते बाजारों में भी दिन-प्रतिदिन लोगों की संख्या घटती दिखाई दे रही है। बुधवार को तरीनान मोहल्ले में लगने वाले बुध बाजार में कम दुकानें लगी और वहां खरीदार भी कम ही पहुंचे। इन्होंने कहा.. जंक्शन स्टेशन पर तीन-चार रिजर्वेशन प्रतिदिन रद हो रहे हैं। इसके अलावा आनलाइन रिजर्वेशन कराने और रद कराने वालों के विषय में जानकारी नहीं है। हालांकि स्टेशन पर यात्री की संख्या कुछ कम जरूर हुई है।
-पीके गुप्ता, स्टेशन अधीक्षक खुर्जा जंक्शन।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।