Move to Jagran APP

PM Modi Rally: पीएम की जनसभा के लिए यूपी के इस जिले में रूट डायवर्जन, रात नौ बजे इन रास्तों से निकलना है तो जान लें ट्रैफिक प्लान

अलीगढ खुर्जा की ओर से आने वाले समस्त वाहन (जनसभा में आने वाले वाहनो को छोड़कर) जिन्हे मेरठ व हापुड़ को जाना है ऐसे वाहनों का एनएच-34 91 पर स्थित ब्रह्मानन्द टी-पाईन्ट से बुलंदशहर के प्रमुख चौराहा भूड़ चौराहा की ओर आना प्रतिबंधित किया जाता है। इन वाहनों को एनएच 91 पर सिकंदराबाद की ओर स्थित अडौली तिराहा से भूड़ चौराहा के रास्ते होते हुए मेरठ व हापुड़ जाएंगे।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Wed, 24 Jan 2024 02:40 PM (IST)
Hero Image
बुलंदशहर-चोला रोड पर आज रात नौ बजे से हो जाएगा रूट डायवर्ट
जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। चाेला के निकट पुलिस फायरिंग रेंज (चांदमारी) मैदान पर 25 जनवरी को प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर बुलंदशहर-चोला मार्ग पर बुधवार रात नौ बजे से गुरुवार की रात नौ बजे तक वाहनों का संचालन प्रतिबंधित रहेगा। वाहनों का रूट डायवर्जन एडवाइजरी जारी कर दी गई है।

  • एनएच-34 स्थित गंगेरूआ फ्लाईओवर से चोला की ओर जाने वाले समस्त वाहनों को (जनसभा में आने वाले वाहनों को छोड़कर) प्रतिबंधित किया जाता है।
  • डिबाई, नरौरा, शिकारपुर, अनूपशहर, स्याना की ओर से आने वाले समस्त वाहन (जनसभा में आने वाले वाहनो को छोडकर) जिन्हें मेरठ, हापुड़ व गाजियाबाद जाना है, ऐसे वाहनों का बुलंदशहर के डीएवी कालेज फ्लाईओवर की ओर से प्रतिबंधित रहेंगे।
  • वाहनों को बुलंदशहर बाईपास पर मामन चुंगी से एनएच-34की ओर वाया ग्राम ग्यासपुर, कोलसेना, मामन, ठंडी प्याऊ चौकी के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Ram Mandir: आखिर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में क्याें नहीं गए प्रेमानंद महाराज, बताई ये बड़ी वजह

  • चोला की ओर से आने वाले समस्त वाहन (जनसभा में आने वाले वाहनों को छोड़कर) जिन्हें शहर क्षेत्र बुलंदशहर की ओर आना प्रतिबंधित रहेगा।
  • थाना प्रभारी खुर्जा नगर डायवर्जन की अवधि में यह सुनिश्चित करेंगें कि खुर्जा से चोला की ओर आने वाले समस्त वाहनों (जनसभा में आने वाले वाहनो को छोडकर) को अपने थाना क्षेत्र खुर्जा (दाताराम चौक) से प्रतिबंधित रहेगा। इसके अतिरिक्त छोटे वाहनों को प्रतिबंधित करने को चौकी धराऊ थाना खुर्जा देहात से आवश्यकतानुसार प्रतिबंधित गया है।
थाना प्रभारी सिकंदराबाद डायवर्जन की अवधि में यह सुनिश्चित करेंगें कि सिकंदराबाद से चोला की ओर आने वाले समस्त वाहनों को(जनसभा में आने वाले हल्के वाहन का सुबह 10:00 बजे तक संचालन कराया जाएगा) अपने थाना क्षेत्र सिकंदराबाद (ककोड़ तिराहा चौकी खुर्जा गेट) पर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

सिकंदराबाद से चोला की ओर जनसभा में आने वाले भारी वाहनों को एवं प्रात: 10:00 बजे के उपरान्त हल्के वाहनों को भी एनएच-34 से होकर गंगेरूआ अंडरपास से चोला मार्ग को संचालन कराया जाएगा। -थाना प्रभारी ककोड़ यह सुनिश्चित करेंगें कि ककोड़ से चोला चौराहा की ओर आने वाले समस्त वाहनों को अपने थाना क्षेत्र ककोड़ (शेरपुर चौराहा) से पूर्णतः प्रतिबंधित कराना सुनिश्चित करेंगें।

थाना प्रभारी जेवर/जहांगीरपुर डायवर्जन की अवधि में यह सुनिश्चित करेंगें कि कस्बा जहांगीरपुर थाना जेवर से झाझर, ककोड़ व चोला की ओर आने वाले समस्त वाहनों को (जहांगीरपुर चौराहा थाना जेवर) से पूर्णतः प्रतिबंधित कर अन्य मार्ग से संचालन कराना सुनिश्चित करेंगें।

'प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर चोला रोड पर 24 जनवरी की रात नौ बजे से 25 जनवरी की रात नौ बजे तक रूट डायवर्ट जारी रहेगा।'- श्लोक कुमार, एसएसपी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।