Move to Jagran APP

Accident In Bulandshahr: कोहरे में हादसा; ट्रक चालक की लापरवाही ने स्कूली बस में मारी टक्कर, छात्र-छात्राओं में मच गई अफरातफरी

स्कूली बस में सवार छात्र-छात्राओं में अफतरातफरी मच गई। अचानक रुकी बस के चलते विद्यार्थी अपनी-अपनी सीटों से लड़खड़ा गए और सामने की सीटों के लोहे के पाइप से उनका सिर और मुंह टकरा गए। करीब छात्र-छात्राएं स्कूली बस में लहूलुहान हो गए। पुलिस और आसपास के लोगों ने घायल विद्यार्थियों को अनूपशहर सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से चालक सहित चार विद्यार्थियों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 10 Feb 2024 12:35 PM (IST)
Hero Image
Road Accident In Bulandshahr: बुलंदशहर में कोहरे के कारण हादसा।
जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। बरसात के कई दिनों बाद शनिवार की सुबह अचानक आए कोहरे में छात्र-छात्राओं से भरी स्कूली बस अद्श्यता कम होने से सामने से गैस सिलेंडर से भरे ट्रक से टकरा गई। दोनों में भिड़ंत होने पर छात्र-छात्राएं सीटों से गिर गए और सामने वाली सीटों में सिर और मुंह जा लगा। इससे सात छात्र-छात्राएं लहूलुहान हो गए।

अनूपशहर-अलीगढ़ मार्ग स्थित गांव जिरौली में एमबीएलके इंटर कालेज की बस आसपास के गांवों से छात्र-छात्राओं को भरकर स्कूल लौट रही थी। शनिवार की सुबह कोहरे के चलते बस चालक प्रमोद शर्मा सामने से आरहे गैस सिलेंडर से भरे ट्रक को नहीं देख पाए। नतीजतन ट्रक और स्कूली बस की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई।

गंभीर हालत में किया रेफर

आसपास के लोगों ने घायल विद्यार्थियों को नजदीक ही सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से गंभीर हालत के चलते बस चालक और तीन छात्र-छात्राओं को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

सूचना पर एसडीम अनूपशहर नवीन कुमार, एसडीएम डिबाई दीपक पाल, कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह राठौर मौके पर पहुंचे और ट्रक को कब्जे में लेकर चालक चक्ष्मण सिंह निवासी गोंडा, जनपद अलीगढ़ को हिरासत में लिया।

ये भी पढ़ेंः UP News: आगरा डीएम और बीडीओ में मारपीट गाली और गलाैज; कौन हैं अनिरुद्ध सिंह चौहान जिन्होंने भरी बैठक में की ये हिमाकत

ये हुए घायल

ट्रक और स्कूली बस की भिड़ंत में करन पुत्र योगेंद्र, डिंपल पुत्री उमेश, आरुषि पुट्टी नरेश, लकी पुत्र धर्मेंद्र, चंचल पुत्र विनोद निवासीगण गांव ढोला का नंगला थाना अनूपशहर। अलका पुत्री अजय कुमार, छायांक पुत्र अजय कुमार निवासीगण कोटला थाना अनूपशहर।

बस चालक प्रमोद शर्मा पुत्र राजवीर निवासी गांव जिरौली थाना अनूपशहर तथा शिक्षक हरकेश पुत्र हरिदास निवासी गांव सोरखा थाना अहमदगढ़ को डिबाई सीएससी में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर हालत में छात्र लकी, चंचल, प्रमोद शर्मा, हरकेश को हायर सेंटर रेफर कर दिया।

ये भी पढ़ेंः Mathura News: स्टूडेंट वीजा पर कृष्ण भक्ति करने आए पाकिस्तानी ने लूटी यूक्रेन की किशाेरी की इज्जत, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा

कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों की परीक्षा थी और ट्रक चालक की लापरवाही से करीब आठ बच्चे चोटिल हुए हैं। ट्रक चालक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गई है। विद्यार्थियों को उपचार के बाद उनके स्वजन को सौंप दिया गया है। - एफडी खान, एमबीएलके इंटर कालेज, प्रधानाचार्य 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।