शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आयोजित
अनूपशहर : नगर के कई स्कूलों में डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर का
By JagranEdited By: Updated: Mon, 04 Sep 2017 10:20 PM (IST)
अनूपशहर : नगर के कई स्कूलों में डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।
सोमवार को नगर के एलडीएवी इंटर कालेज में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रबंध समिति व छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती मां के समक्ष दीप जलाकर व महान शिक्षक भारत रत्न डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। प्रधानाचार्य एसपीएस तोमर ने कहा कि छात्र देश का भविष्य है। इनके निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। विद्यालय का आठ वर्ष से शत प्रतिशत परिणाम शिक्षकों के योगदान का परिचय है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक एसजे ¨सह ने कहा कि शिक्षक छात्रों के अंदर अच्छे संस्कार एवं अनुशासन का विकास करे। जेपी यूनिवर्सिटी के डारेक्टर डा.राजीव सक्सेना ने कहा कि शिक्षक एवं छात्र के मध्य तकनीकि ज्ञान व ²ष्टि का विकास आवश्यक है। इस मौके पर पीपी ¨सह, डा. मुकेश गुप्ता, सेवक चंद गुप्ता, सुरेश ¨जदल, शशि बाला पंत, अभय ¨सहा, मंजिल कांत, नमिता गौड़, ऋतुराज गौड़ आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अखंड प्रताप ¨सह द्वारा किया गया। शिक्षक दिवस पर द गुरुकुल ए टेंपल ऑफ एजूकेशन में शिक्षक दिवस धूमधाम के मनाया गया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने फैन्सी ड्रेस शो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को जीवन में शिक्षक का महत्व बताया गया। मुख्य अतिथि केके गुप्ता रहे। प्रधानाचार्य राजेन्द्र गौड़ ने भी बच्चों को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर हृदेश कुमार, रंजना शर्मा, यश गुप्ता, अभिषेक वाष्र्णेय, अंजू शर्मा, दीपक शर्मा, विपुल अग्रवाल व नेहा अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।