जिला प्रशासन लघु फिल्म पर्यटन को देगी बढ़ावा
जिला प्रशासन ने जिला कृषि औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी व बुलंदशहर के ऐतिहासिक स्थलों की लघु फिल्म तैयार कराई है। जिससे लोग जिले के इतिहास के बारे में अधिक से अधिक जान सकें। वहीं फिल्म पर्यटन को बढ़ावा देने में कारगार साबित होगी।
By JagranEdited By: Updated: Sun, 18 Jul 2021 10:30 PM (IST)
जेएनएन, बुलंदशहर। जिला प्रशासन ने जिला कृषि औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी व बुलंदशहर के ऐतिहासिक स्थलों की लघु फिल्म तैयार कराई है। जिससे लोग जिले के इतिहास के बारे में अधिक से अधिक जान सकें। वहीं फिल्म पर्यटन को बढ़ावा देने में कारगार साबित होगी।
डीएम रविन्द्र कुमार ने बुलंदशहर के ऐतिहासिक स्थल व जिला कृषि औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी आयोजन के मुख्य अंशों को शामिल कर लघु फिल्म तैयार कराई है। जिसमें जनपद की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, औद्योगिक व व्यापारिक तथा इको-टूरि•म संबंधी गतिविधियों व स्थानों की जानकारी दी गई है। लघु फिल्म से जिले के इतिहास के बारे में लोग ज्यादा से ज्याद जानेंगे। वहीं दूसरी तरफ जिले में टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा। लघु फिल्म में कुछ अंशों को संजोकर कुछ मिनट की इस ़िफल्म में दिखाने का प्रयास किया गया है। स्वास्थ्य शिविर में 112 लोगों की हुई जांच गुलावठी । प्राचीन बड़ा महादेव मंदिर परिसर में विमला देवी हास्पिटल दिल्ली द्वारा निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। जिसमें 112 लोगों ने पंजीकरण कराकर शिविर का लाभ उठाया। शिविर में लोगों की स्वास्थ्य की जांच के बाद चिकित्सकों ने परामर्श दिया।
शिविर में सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ी रही। विमला देवी हास्पिटल दिल्ली से आई टीम ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। फिजिशियन डा.मनीष कंसल, डा.नवीन, सर्जन, प्रसूति रोग, बाल रोग, हड्डी रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लोगों की जांच रिपोर्ट देखकर उन्हें परामर्श दिया। शुगर, ईसीजी आदि की जांच निश्शुल्क की गई। शिविर में अशोक कंसल, अनिल कंसल, राकेश गुप्ता, पुरूषोत्तम चौधरी, मदनगोपाल गुप्ता, राजेश अग्रवाल आदि ने व्यवस्था में सहयोग किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।