Move to Jagran APP

प्राचीन शिव मंदिर में शनि देव की मूर्ति खंडित, हंगामा

क्षेत्र के वैरा फिरोजपुर गांव में शनिवार देर रात प्राचीन शिव मंदिर में स्थापित शनि देव की मूर्ति खंडित कर दी गई। इसके विरोध में रविवार को ग्रामीणों ने हंगामा किया।

By JagranEdited By: Updated: Sun, 03 Nov 2019 10:59 PM (IST)
Hero Image
प्राचीन शिव मंदिर में शनि देव की मूर्ति खंडित, हंगामा

बुलंदशहर, जेएनएन। क्षेत्र के वैरा फिरोजपुर गांव में शनिवार देर रात प्राचीन शिव मंदिर में स्थापित शनि देव की मूर्ति खंडित कर दी गई। इसके विरोध में रविवार को ग्रामीणों ने हंगामा किया।

वैरा फिरोजपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में प्राचीन शिव मंदिर है। रविवार सुबह गांव का रमेश मंदिर की सफाई करने गया तो उसको पीपल के वृक्ष के नीचे लगी शनि देव की मूर्ति खंडित मिली। इसकी सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण मंदिर परिसर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर एसडीएम सुभाष सिंह, सीओ मनीष यादव व कोतवाली प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा गांव पहुंचे। ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की। एसडीएम ने शीघ्र ही नई मूर्ति स्थापित करने व आरोपित पर कठोर कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत किया। इसके बाद एसडीएम, सीओ, कोतवाली प्रभारी व रमेश की मौजूदगी में खंडित मूर्ति को ब्रजघाट स्थित गंगा में प्रवाहित कर दिया गया। आरोपित की तलाश में पुलिस जुट गई है।

इनका कहना है ..

रात के समय किसी असमाजिक तत्व ने मंदिर में घूसकर मूर्ति को खंडित कर दिया। आरोपित की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई है।

- सुभाष सिंह, एसडीएम।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।