Bulandshahr: कालकाजी मंदिर से अखंड ज्योति ला रहे श्रद्धालुओं पर पीर खान मोहल्ले में फेंके पत्थर, मच गई भगदड़
Bulandshahr News दिल्ली से माता रानी की अखंड ज्योति पर गुलावठी-बीवीनगर मार्ग पर शनिवार की रात मोहल्ला पीर खा में मुसलमानों ने पत्थर फेंके। काफी देर तक सड़क पर रहा हंगामा। उस्तरा गांव के लोग दिल्ली से माता रानी की अखंड ज्योति लेकर गांव लौट रहे थे। सूचना पर नगर के हिंदू संगठनों के लोग व दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Sun, 15 Oct 2023 08:53 AM (IST)
जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। दिल्ली के कालकाजी मंदिर से अखंड ज्योत ला रहे श्रद्धालुओं पर गुलावठी में अराजक तत्वों ने पत्थर फेंक दिए। श्रद्धालुओं की सूचना पर सैकड़ों ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए बजरंग दल सहित अन्य हिंदू संगठन मौके पर पहुंचे और आरोपितों की गिरफ्तारी को मांग की।
मौके पर पहुंची पुलिस ने अराजक तत्वों को उनके घरों से निकाला और हिरासत में ले लिया। पुलिस और श्रद्धालुओं के आक्रोश को भांपकर गैर संप्रदाय के लोग घरों से महिलाओं और बच्चों को छोड़कर फरार हो गए।
मोहल्ला पीर खान में छतों से फेंके पत्थर
गुलावठी थाना क्षेत्र के गांव उस्तरा के श्रद्धालु शनिवार की रात करीब साढ़े दस बजे अखंड ज्योत लेकर गंतव्य की ओर लौट रहे थे। जैसे ही श्रद्धालुओं का सैलाब ढोल नगाड़ों के बीच आरती गाता हुआ मोहल्ला पीर खान पहुंचा तो कुछ अराजक तत्वों ने छत से श्रद्धालुओं पर पत्थर फेंक दिए। इससे श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई और उन्होंने घटना की सूचना ग्रामीणों की दी।गांव से आ गए लोग, जताया विरोध
मात्र तीन किलोमीटर दूर उस्तरा गांव के सैकड़ों ग्रामीण ट्रैक्टर ट्रॉली, बाइक और कारों में सवार होकर पीर खां मोहल्ले में पहुंचे और विरोध जताया। सूचना पाकर बजरंग दल के आदेश चौहान, विश्व हिंदू परिषद और अन्य सामाजिक संगठन मौके पर पहुंचे और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर सड़क पर डटे रहे।ये भी पढ़ेंः Lunar Eclipse 2023: चंद्रग्रहण 28 अक्टूबर को, सूतक लगने का ये है समय, पढ़ें किन राशियों पर पड़ेगा इसका असर
मौके पर पहुंची पुलिसफोर्स
सूचना पर सीओ सिकंदराबाद विकास कुमार, थाना प्रभारी जय करण सिंह पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपितों की तलाश में घरों में घुसकर युवाओं को हिरासत में लिया। पुलिस और हिंदू संगठनों का आक्रोश देख पीर खा मोहल्ले के कुछ लोग घरों पर बुजुर्ग महिलाएं और बच्चों को छोड़कर फरार हो गए।ये भी पढ़ेंः UP Weather News: यूपी में तेज आंधी संग पानी बरसने की चेतावनी, मौसम विभाग का आज इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
सीओ सिकंदराबाद विकास कुमार ने बताया कि अखंड ज्योत रात में ही रवाना कर दी गई थी। कुछ आरोपितों को हिरासत में लिया है और पीर खान मोहल्ले में पुलिस फोर्स लगा दी गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।