Move to Jagran APP

प्रधानमंत्री के हरी झंडी दिखाते ही ट्रैक पर दौड़ी मालगाड़ी

न्यू खुर्जा जंक्शन और कानपुर के भाऊपुर स्टेशन के बीच तैयार हुए 351 किलोमीटर डेडीकेटेड फ्रेट कारिडोर ट्रैक पर मंगलवार को मालगाड़ियां दौड़नी शुरू हो गई हैं। ट्रैक का वर्चुअल उद्घाटन नई दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर किया। पीएम की हरी झंडी के साथ ही डेढ़ किमी लंबी मालगाड़ी को न्यू खुर्जा जंक्शन से भाऊपुर के लिए रवाना किया गया। उद्घाटन के दौरान न्यू खुर्जा जंक्शन पर आयोजित समारोह में जनप्रतिनिधि और सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

By JagranEdited By: Published: Tue, 29 Dec 2020 11:47 PM (IST)Updated: Tue, 29 Dec 2020 11:47 PM (IST)
प्रधानमंत्री के हरी झंडी दिखाते ही ट्रैक पर दौड़ी मालगाड़ी

जेएनएन, बुलंदशहर। न्यू खुर्जा जंक्शन और कानपुर के भाऊपुर स्टेशन के बीच तैयार हुए 351 किलोमीटर डेडीकेटेड फ्रेट कारिडोर ट्रैक पर मंगलवार को मालगाड़ियां दौड़नी शुरू हो गई हैं। ट्रैक का वर्चुअल उद्घाटन नई दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर किया। पीएम की हरी झंडी के साथ ही डेढ़ किमी लंबी मालगाड़ी को न्यू खुर्जा जंक्शन से भाऊपुर के लिए रवाना किया गया। उद्घाटन के दौरान न्यू खुर्जा जंक्शन पर आयोजित समारोह में जनप्रतिनिधि और सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

सरकार की इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर करीब 351 किलोमीटर लंबा ट्रैक 5.750 करोड़ की लागत से बना है। जिसके उद्घाटन को लेकर न्यू खुर्जा जंक्शन स्टेशन पर समारोह आयोजित किया गया। 11 बजे वर्चुअल रूप से समारोह की शुरुआत हुई। जिसके बाद 11:22 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से बटन दबाया व हरी झंडी दिखाई। उसी दौरान न्यू खुर्जा जंक्शन स्टेशन पर भी सांसद-विधायकों ने ट्रैक पर चलने को तैयार खड़ी मालगाड़ी को हरी झंडी दिखाई। जिस पर चावल-गेहूं से लदी करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी मालगाड़ी को लेकर चालक सुदर्शन कुमार व राजीव रंजन भाऊपुर की तरफ रवाना हुए। यह मालगाड़ी ट्रैक पर पहले दिन 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अपने गंतव्य की तरफ बढ़ गई। इस मालगाड़ी में 1050 टन चावल और 1500 टन गेंहू था और मालगाड़ी 116 बोगी और 1200 हार्स पावर का इंजन था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ने व्यापार जगत के लिए फायदेमंद बताया और अधिकांश हर वर्ग को इसका लाभ मिलने की बात कहीं।

पांच घंटे का लिया समय

न्यू खुर्जा जंक्शन से सुबह 11:22 बजे मालगाड़ी रवाना हुई जो 16:58 बजे भाऊपुर स्टेशन पहुंची। यह मालगाड़ी 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ी और इसने 5 घंटे 36 मिनट का समय लिया। सुबह 11:22 बजे भाऊपुर स्टेशन से चलने वाली मालगाड़ी 16:24 बजे न्यू खुर्जा जंक्शन पहुंची। यह 75 किमी की रफ्तार से दौड़ी और 5 घंटे दो मिनट का समय लिया। इससे पहले पुराने ट्रैक पर एक मालगाड़ी को बुलंदशहर से कानपुर की दूरी तय करने में आठ से दस घंटे लगते थे। गणमान्य रहे मौजूद

मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं गौतमबुद्धनगर सांसद डा. महेश शर्मा, बुलंदशहर सांसद डा. भोला सिंह, विधायक विजेंद्र सिंह, अनीता लोधी, देवेंद्र लोधी, संजय शर्मा और विमला सोलंकी व सांसद प्रतिनिधि सत्यप्रकाश सिंह मौजूद रहे। धीरे-धीरे बढ़ाई जाएंगी ट्रैक पर मालगाड़ियां

नवनिर्मित ट्रैक पर मंगलवार अप-डाउन में एक-एक ही मालगाड़ी चलाई गई। जिसके बाद धीरे-धीरे ट्रैक पर मालगाड़ियों की संख्या को बढ़ाया जाएगा। करीब दस दिनों के अंदर भाऊपुर-खुर्जा के बीच 100 से अधिक मालगाड़ियां दौड़ना शुरू कर देंगी। खुर्जा से आगे अभी अधूरा है ट्रैक

खुर्जा से आगे अभी ट्रैक पर कार्य चल रहे हैं। ऐसे में न्यू खुर्जा जंक्शन के बाद आगे पुराने ट्रैक से ही होकर मालगाड़ियों को निकाला जाएगा। विभागीय अधिकारियों की माने तो आगामी न्यू खुर्जा जंक्शन से न्यू पिलखनी तक 230 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर आगामी छह माह में कार्य पूरा हो जाएगा। दस स्टेशन व 66 लेवल क्रासिग

न्यू खुर्जा जंक्शन स्टेशन से लेकर भाऊपुर तक दस स्टेशन इस ट्रैक पर हैं। जिसमें न्यू खुर्जा जंक्शन के बाद दऊकन, हाथरस, टूंडला, मखनपुर, भदान, इकदिल, अछलदा, कंचौसी और न्यू भाऊपुर स्टेशन हैं। वहीं बने 351 ट्रैक पर 66 लेवल क्रासिग, 19 बड़े पुल और 400 से अधिक छोटे पुल हैं। बोले मुख्यमंत्री पाटरी उद्योग को भी मिलेगा लाभ

उद्घाटन समारोह के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री ने फ्रेट कारिडोर को लेकर अपने विचार रखे। साथ ही कहा कि न्यू खुर्जा जंक्शन व भाऊपुर तक बने फ्रेट कॉरिडोर से पॉटरी उद्योग को लाभ मिलेगा। यहां के कारोबारी अपना माल एक स्थाना से दूसरे स्थान पर आसानी से भेज सकेंगे। बढ़ेगी रफ्तार, माल पहुंचाने में होगी आसानी

दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर करीब 400 यात्री ट्रेन दौड़तीं हैं। ट्रैक पर अधिक भार होने के कारण यात्री ट्रेनें और मालगाड़ियां लेट हो जाती थीं, लेकिन फ्रेट कारिडोर के शुरू होने से मालगाड़ियां भी समय से पहुंचेंगी और यात्री ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय पर रहेंगी। उधर दूसरी तरफ कारोबारियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक माल पहुंचाने में भी आसानी होगी। उनका माल समय पर और सुरक्षित कम ट्रांसपोर्ट खर्चे पर गंतव्य तक पहुंच सकेगा। डेडीकेटेड फ्रेट कारिडोर परियोजना पर नजर

-पश्चिम बंगाल के दानकुनी से लुधियाना पंजाब तक होगा निर्माण

-करीब 1839 किलोमीटर हैं फ्रेट कारिडोर की कुल लंबाई

-परियोजना में कुल 81500 करोड़ रुपये की लगेगी लागत

-खुर्जा जंक्शन से भाऊपुर के बीच की दूरी 351 किलोमीटर है दूरी, शुरू हुए इस ट्रैम में 5750 करोड़ आई लागात

-प्रत्येक दो किलोमीटर पर लगे हैं ऑटोमेटिक सिग्नल से मालगाड़ी का आवागमन होगा आसान

-जून 2022 तक परियोजना के पूरा होने का रखा गया है लक्ष्य इन्होंने कहा ::::

न्यू खुर्जा जंक्शन से भाऊपुर तक बने 351 किमी लंबे ट्रैक पर मालगाड़ियां का प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर संचालन शुरू कर दिया है। धीरे-धीरे बने इस ट्रैक पर मालगाड़ियों की संख्या को बढ़ाया जाएगा। जिससे यात्री ट्रेनों भी समय से पहुंच सकेंगी। वहीं व्यापार जगत को भी इसका फायदा मिलेगा। वहीं जून 2022 तक पूरे ट्रैक को तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है।

-अजय कुमार, एग्जुकेटिव डायरेक्टर, डेडीकेटेड फ्रेट कारिडोर।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.