Move to Jagran APP

बस अड्डा और रेलवे स्टेशन पर रहा सन्नाटा

रविवार को लगाए गए जनता क‌र्फ्यू के दौरान रोडवेज बस अड्डा से लेकर रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि प्रयागराज से चलकर आई संगम एक्सप्रेस साढ़े दस बजे रेलवे स्टेशन पर पहुंची।

By JagranEdited By: Updated: Sun, 22 Mar 2020 10:33 PM (IST)
Hero Image
बस अड्डा और रेलवे स्टेशन पर रहा सन्नाटा

बुलंदशहर, जेएनएन। रविवार को लगाए गए जनता क‌र्फ्यू के दौरान रोडवेज बस अड्डा से लेकर रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि प्रयागराज से चलकर आई संगम एक्सप्रेस साढ़े दस बजे रेलवे स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन से उतरे यात्रियों की रेलवे अफसरों ने थर्मल स्कैनर से जांच की और उसके बाद ही उनको घर जाने दिया गया। वही रेलवे स्टेशन की टिकट विडो बंद रखी गई। किसी भी यात्री को टिकट का वितरण नहीं किया गया।

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री के आह्वान पर लगे जनता क‌र्फ्यू सफल रहा है। लोगों ने कोरोना से लड़ाई में सावधानी बरतते हुए घर पर रह कर जनता क‌र्फ्यू को सफल बनाया। लोगों के घरों से बाहर नहीं निकलने पर रोडवेज बस अड्डा और रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि जनता क‌र्फ्यू को सफल बनाने के लिए परिवहन निगम मुख्यालय ने रविवार को बसों का संचालन बंद करने निर्देश सभी डिपो को जारी कर दिए थे। रोडवेज बस अड्डा पर भी सन्नाटा पसरा रहा। रविवार को सभी पैसेंजर ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया।

स्टेशन अधीक्षक अरविंद कुमार ने ट्रेन से उतरे यात्रियों की थर्मल स्कैनर से जांच की। जांच के बाद ही यात्रियों को घरों के लिए रवाना किया गया। वहीं बुलंदशहर से दिल्ली तक चलने वाली शटल ट्रेन शनिवार रात स्टेशन पहुंच कर ठहर गई।

संवाद सहयोगी, खुर्जा: प्रतिदिन गुलजार दिखाई देने वाला खुर्जा जंक्शन स्टेशन पर रविवार को सन्नाटा पसरा रहा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।