Indian Railway: ठंड की शुरुआत होते ही थमने लगी ट्रेनों की रफ्तार, घंटों लेट पहुंची फरक्का समेत ये पांच ट्रेनें
Indian Railways सर्दी की शुरुआत होते ही ट्रेनों की रफ्तार थमने लगी है। ट्रेनें देरी से अपने गंतव्य पर पहुंच रही है। इस लेटलतीफी के कारण लोग परेशान हैं। लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को अधिक परेशानी से गुजरना पड़ रहा है। पिछले कई दिनों से बड़ी संख्या में एक्सप्रेस ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों के विलंब से चल रही हैं जिससे...
By Vishal DixitEdited By: riya.pandeyUpdated: Fri, 24 Nov 2023 05:48 PM (IST)
संवाद सहयोगी, खुर्जा। Trains started getting late as soon as winter started: सर्दी की शुरुआत होते ही ट्रेनों की रफ्तार थमने लगी है। ट्रेनें देरी से अपने गंतव्य पर पहुंच रही है। इस लेटलतीफी के कारण लोग परेशान हैं। लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को अधिक परेशानी से गुजरना पड़ रहा है। पिछले कई दिनों से बड़ी संख्या में एक्सप्रेस ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों के विलंब से चल रही हैं।
शुक्रवार को भी जंक्शन स्टेशन पर आने वाली पांच एक्सप्रेस ट्रेन अपने तय समय देरी से पहुंची। इसमें फरक्का एक्सप्रेस नौ घंटे देरी से चल रही है। वहीं गोमती एक्सप्रेस दो घंटे, संगम एक्सप्रेस दो घंटे, कालका मेल तीन घंटे और महानंदा ढाई घंटे देरी से स्टेशन पर पहुंची।
ट्रेन के देरी से चलने से यात्री परेशान
लंबे रूट पर चलने वाली ट्रेनों के देरी से चलने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में यात्री तय समय से देरी से पहुंच रहे हैं। उधर स्टेशन अधीक्षक घनश्याम मीणा ने बताया कि समय-समय पर अलाउंस करवाकर यात्रियों को सूचना दी जा रही है।यह भी पढ़ें - Meerut News: मरम्मत के दौरान विद्युत खंभे से गिरकर संविदाकर्मी की मौत, कोहराम; विद्युत मजदूर पंचायत में आक्रोश
यह भी पढ़ें - मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में माहौल बिगाड़ने की साजिश, परिसर में लिखे गए ‘आइ लव इंडिया’ को हटा किया ‘जाट’
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।