यूपी के बुलंदशहर में औरंगाबाद थाना क्षेत्र के टाइल्स व्यापारी से ठगी का मामला सामने आया है। साइबर अपराधियों ने व्यापारी से 3.23 लाख रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित ने साइबर सेल में पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपित की जल्द ही शिनाख्त कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। औरंगाबाद थाना क्षेत्र के टाइल्स व्यापारी से साइबर अपराधियों ने 3.23 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने साइबर सेल में पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
औरंगाबाद कस्बा निवासी पुनीत कुमार ने साइबर सेल में दिए पत्र में बताया कि वह औरंगाबाद के जाटवान मोहल्ले का रहने वाला है। उसकी जहांगीराबाद रोड पर श्याम मार्बल एंड सैनेट्री स्टोर के नाम से फर्म है। आरोप है कि बीती 9 जनवरी को उसके पास गुजरात के मोरबी से कॉल आई।
कॉलर ने अपने आपको टाइल्स का थोक व्यापारी बताया। उसने टाइल्स की सप्लाई के बारे में जानकारी लेने के साथ ही उसके मोबाइल पर विजिटिंग कार्ड भी भेज दिया। आरोपित ने झांसे में लेकर टाइल्स बेचने के लिए रेट फाइनल कर 15 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद टाइल्स की गाड़ी लोड होने के नाम उससे 2,02,500 रुपये ट्रांसफर करा लिए।
पुलिस ने कहा- जल्द होगी गिरफ्तारी
रुपये ट्रांसफर होने के कुछ देर बाद ही आरोपित ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। तब जाकर उसे ठगी का अहसास हुआ। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपित की जल्द ही शिनाख्त कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।