UP Police : पेशी पर आया बंदी कचहरी से फरार, हेड कांस्टेबल को दिया ऐसा चकमा- अभी तक आरोपी को ढूंढ रही पुलिस
UP Police पेशी से आने के बाद हेड कांस्टेबल विनोद कुमार ने बंदी अजय उर्फ अज्जू शर्मा को दाखिल नहीं किया। इस पर हेड कांस्टेबल से जानकारी की गई तो उसने बताया कि न्यायालय से आरोपित अजय उर्फ अज्जू चकमा देकर फरार हो गया है। कई घंटे तक फरार बंदी को पुलिस चुपचाप तलाशती रही लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।
जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। जिला कारागार से पेशी पर आया हत्या के मामले का बंदी बुधवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे कचहरी परसिर से फरार हो गया। इस मामले में फरार बंदी सिकंदराबाद के मोहल्ला रामबाड़ा निवासी अजय उर्फ अज्जू शर्मा के खिलाफ और लापरवाही बरतने वाले हेड कांस्टेबल विनोद कुमार के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की टीम फरार बंदी को तलाश रही है।
हत्या के मामले में जेल में था बंद
पुलिस के मुताबिक इसी साल 21 जून को नगर कोतवाली क्षेत्र में पूर्व फौजी चांद खां का गोली लगा शव पड़ा मिला था। इस मामले का राजफाश कर पुलिस ने फौजी की पहली पत्नी शबनम, साला फारूख और एक अन्य अजय उर्फ अज्जू शर्मा पुत्र नरेश चंद शर्मा को गिरफ्तार किया था। 26 जून को पुलिस ने तीनों का चालान कर दिया। अदालत ने आरोपितों को जेल भेज दिया। पूर्व फौजी चांद खां की गोली मारकर हत्या के मामले में सिकंदराबाद के मोहल्ला रामबाड़ा निवासी अजय उर्फ अज्जू शर्मा जिला कारागार में बंद था।
छह नवंबर को अजय उर्फ अज्जू शर्मा जिला न्यायालय में पेशी पर आया था। जिला कारागार से बंदी को हवालात सदर सेंशन लाया गया था। यहां से अजय उर्फ अज्जू को हेड कांस्टेबल विनोद कुमार के साथ जिला एवं सत्र न्यायालय में पेशी पर भेजा गया था। इसी दौरान अजय उर्फ अज्जू फरार हो गया।
हेड कांस्टेबल के खिलाफ भी मुकदमा दर्जपेशी से आने के बाद हेड कांस्टेबल विनोद कुमार ने बंदी अजय उर्फ अज्जू शर्मा को दाखिल नहीं किया। इस पर हेड कांस्टेबल से जानकारी की गई तो उसने बताया कि न्यायालय से आरोपित अजय उर्फ अज्जू चकमा देकर फरार हो गया है। कई घंटे तक फरार बंदी को पुलिस चुपचाप तलाशती रही, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।
बंदी का पता न चलने पर हवालात सदर में तैनात हेड कांस्टेबल मनोज कुमार ने कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कराया। इसमें फरार बंदी अजय उर्फ अज्जू शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। साथ ही बंदी फरार होने के मामले में लापरवाही बरतने पर अभिरक्षा में तैनात हेड कांस्टेबल के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।एसएसपी श्लोक कुमार का कहना है कि बंदी बुधवार शाम लगभग साढ़े पांच बजे फरार हुआ था। पुलिस की टीम उसकी तलाश में लगी है। जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लापरवाही बरतने पर हेड कांस्टेबल विनोद कुमार व फरार बंदी अजय उर्फ अज्जू शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।