UP Crime : विवाहिता दहेज में नहीं लाई कार तो ससुरालियों ने पिला दिया जहर, हो गई दर्दनाक मौत
Bulandshehar News in Hindi कार की मांग पूरी ना होने से ख़फ़ा हो कर सास ससुर पति जेठ जिठानी ने 15 अगस्त 24 को जबरन गायत्री को ज़हर पिला दिया और उसे जसैर गांव के बाहर छोड़ गए। क्षेत्राधिकार दिलीप सिंह का कहना है इस मामले में तहरीर प्राप्त हो गई है। तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
संवाद सूत्र, खानपुर। गांव जसैर थाना जहांगीराबाद निवासी राजकली पत्नी स्वर्गीय बुद्धा सिंह ने बताया कि पुत्री गायत्री देवी का विवाह वर्ष 2019 में गांव परवाना महमूदपुर थाना खानपुर के गंगा सरन के पुत्र धीरेन्द्र सिंह के साथ किया था।
शादी में दस लाख रुपए खर्च किए जाने के बावजूद ससुराल पक्ष दिये गये दहेज से संतुष्ट नहीं हो सका और बराबर एक कार मायके से लाने के लिए दबाव बनाते आ रहे थे। कार की मांग पूरी ना होने से ख़फ़ा हो कर सास ससुर पति जेठ जिठानी ने 15 अगस्त 24 को जबरन गायत्री को ज़हर पिला दिया और उसे जसैर गांव के बाहर छोड़ गए।
पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
उसने अपनी पुत्री का उपचार कराया लेकिन हालत निरंतर बिगड़ती रही और 23 अगस्त को उसकी मेरठ अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। विधवा ने गायत्री के पति धीरेन्द्र,सुसर गंगा सरन सास लालवती,जेठ मामचंद और जिठानी हेमलता को अपनी पुत्री गायत्री की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए पुलिस को तहरीर दी है। इस संबंध में क्षेत्राधिकार दिलीप सिंह का कहना है इस मामले में तहरीर प्राप्त हो गई है। तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।