यूपी के इस जिले में चकबंदी नहीं कराने को लेकर ग्रामीणों ने किया यह काम, अब डीएम साहब को...
क्षेत्र के नगला शेखू गांव के लोग सोमवार को चकबंदी कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में चकबंदी की धारा चार का प्रकाशन हुआ है लेकिन गांव के करीब 400 कृषक चकबंदी नहीं चाहते हैं। उन्होंने जिलाधिकारी व उप निदेशक चकबंदी को पत्र देकर चकबंदी न कराने की मांग की। चकबंदी कार्यालय के बाहर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। पत्र भी दिया।
संवाद सहयोगी, जागरण खुर्जा : चकबंदी न कराने को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। साथ ही चकबंदी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा और सुनवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
क्षेत्र के नगला शेखू गांव के लोग सोमवार को चकबंदी कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में चकबंदी की धारा चार का प्रकाशन हुआ है, लेकिन गांव के करीब 400 कृषक चकबंदी नहीं चाहते हैं। उन्होंने जिलाधिकारी व उप निदेशक चकबंदी को पत्र देकर चकबंदी न कराने की मांग की। चकबंदी कार्यालय के बाहर नारेबाजी व प्रदर्शन किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।