Move to Jagran APP

Bulandshahr Accident: ट्रक की टक्कर के धू-धू कर जली वैन, गुरु पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने जा रहे 9 श्रद्धालु झुलसे

Bulandshahr Accident News Update गुरु पूर्णिमा पर जहांगीराबाद के गांव ककरई से कुछ श्रद्धालु अनूपशहर गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। रास्ते में वैन चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया जिससे पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक वैन में जा घुसा। इस हादसे से वैन का सीएनजी सिलेंडर लीक हो गया और उसने तेजी से आग पकड़ ली।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 21 Jul 2024 12:28 PM (IST)
Hero Image
Bulandshahr News: आग बुझाने की सांकेतिक तस्वीर का उपयोग किया गया है।

जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी वैन ट्रक की टक्कर के बाद धू-धू कर जलने लगी। 20 मिनट बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया और महिलाओं समेत नौ घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। जिला अस्पताल से मरीजों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया।

थाना जहांगीराबाद प्रभारी निरीक्षक महेंद्र त्रिपाठी ने बताया गांव ककरई निवासी मंजू पत्नी हरी प्रताप, हिमांशु पुत्र हरी प्रताप, रानी पत्नी रनवीर, पिंकी पुत्री राहुल, मीनाक्षी पुत्री देवेंद्र, वर्षीय स्वेता पत्नी देवेंद्र, मोहिनी पुत्री देवेंद्र, मुस्कान पुत्री राहुल, राजबाला पत्नी श्योराज रविवार की सुबह गुरु पूर्णिमा पर्व पर गंगा स्नान के लिए अनूपशहर जा रहे थे।

वैन चालक के अचानक ब्रेक लगाने से ट्रक की लगी टक्कर

जहांगीराबाद के भईपुर दोराहे पर वैन चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए जिससें पीछे चल रहे ट्रक ने वैन में जोरदार टक्कर मार दी। सीएनजी पाइप लीक होने के चलते वैन में भीषण आग लग गई। वैन में बैठे श्रद्धालुओ में चीख पुकार मच गई।

ये भी पढ़ेंः गजब का हुनर: बिना नहाए और बेटिकट आए लोगों को पहचान लेता है यह गधा, मोबाइल सूंघकर बता रहा उसके मालिक का नाम

ये भी पढ़ेंः Kanwar Yatra 2024; बरेली में कांवड़ मार्गों के ठेलों पर लिखे नाम, दुकान और होटल अब भी बेनाम

सूचना पर 20 मिनट बाद पहुंची फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया और घायलों को जहांगीराबाद सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।