Move to Jagran APP

Bulandshahr: छोटा भाई बना कातिल... ब्लेड से गर्दन पर प्रहार कर बड़े भाई की हत्या, नशे में दिया वारदात को अंजाम

छोटा भाई अपने ही बड़े भाई का कातिल बन गया। नशे में धुत्त दोनों भाईयों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि छोटे भाई ने बड़े के गर्दन पर ब्लेड से प्रहार कर उसकी हत्या कर डाली। हत्या के बाद ब्लेड को घर के बाहर रखे रेत में छिपा दिया। वारदात की पूरी कहानी उसने खुद पुलिस को बताई है।

By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Fri, 13 Oct 2023 12:54 PM (IST)
Hero Image
घटना के बाद रोते बिलखते स्वजन व मृतक की फाइल फोटो।
जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। बुलंदशहर में भाई ही अपने भाई का दुश्मन बन बैठा। जनपद के थाना खुर्जा देहात क्षेत्र के गांव कलेना में ब्लड से गर्दन पर प्रहार करके युवक की हत्या कर दी गई। जिसका शव घर के कमरे में चारपाई पर पड़ा हुआ मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आरोपित भाई को हिरासत में ले लिया है।

यह है पूरा मामला

थाना खुर्जा देहात क्षेत्र के गांव कलेना निवासी आशीष (25 वर्ष) पुत्र इंद्रजीत नोएडा स्थित निजी कंपनी में नौकरी करता था। गुरुवार रात अपने घर के कमरे में सो रहा था। शुक्रवार सुबह उसका शव कमरे में चारपाई पर लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ मिला। जिसकी जानकारी स्वजन ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच- पड़ताल की।

पूछताछ में आरोपित ने उगला सच

एसपी देहात बजरंगबली चौरसिया ने बताया कि जांच में घरेलू मामला सामने आया। जिस पर मृतक आशीष के सबसे छोटे भाई अभिषेक को हिरासत में ले लिया गया और पूछताछ की गई। उसने हत्या करना स्वीकार कर लिया और बताया कि दोनों रात में नशे में थे। मामूली कहासुनी पर उसने ब्लेड से अपने भाई आशीष की हत्या कर दी और ब्लेड को घर के बाहर रेत में छिपा दिया। आरोपित की निशानदेही पर आलाकत्ल बरामद कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें, वाह रे UP पुलिस! 70 की बजाए 7 ग्राम सोने के गहने चोरी का किया केस, काशी में दर्शन करने आए दंपती संग हुई वारदात

बहन-भाइयों में तीसरे नंबर का था आशीष

इंद्रजीत पेशे से किसान हैं। उनका बड़ा बेटा रोहित है, जिसकी शादी हो चुकी है। उससे छोटी बेटी रश्मि है, जिसकी भी शादी हो चुकी है। तीसरे नंबर का मृतक आशीष, उसके बाद नितिन और सबसे छोटा आरोपित अभिषेक है। छोटे तीनों भाइयों की शादी अभी नहीं हुईं है।

यह भी पढ़ें, गोरखपुर में 'कातिल' हाथी ने फिर मचाया उत्पात, चार लोगों की जान ले चुका गंगाराम हुआ मदमस्त, महावत को पटका

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।