Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंदौली में भारी बार‍िश के बाद कर्मनाशा और चंद्रप्रभा सिस्टम करने लगा ओवरफ्लो, देखें वीड‍ियो...

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 03:51 PM (IST)

    चंदौली ज‍िले में पिछले 20 घंटों में 55 मिमी बारिश के कारण कर्मनाशा और चंद्रप्रभा सिस्टम के बांध ओवरफ्लो हो गए। मीरजापुर और सोनभद्र बांधों से पानी छोड़े जाने से चंदौली में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। नौगढ़ बांध से 10800 क्यूसेक मूसाखाड़ बांध से 26000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।

    Hero Image
    निचले इलाकों में बाढ़ की आशंका के चलते अलर्ट जारी किया गया है।

    जागरण संवाददाता,चकिया (चंदौली)। पिछले 20 घंटे में रिकार्ड 55 मिलीमीटर बरसात होने से कर्मनाशा और चंद्रप्रभा सिस्टम के विभिन्न बांध,बीयर शनिवार को ओवरफ्लो करने लगे। तहसील क्षेत्र की मोकरम, भोका, गनेशपुर सहित अन्य बंधी लबालब हो गई। समीपवर्ती मीरजापुर व सोनभद्र बांध से पानी छोड़े जाने से जनपद में बाढ़ की विभीषिका उत्पन्न होने के आसार बन गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्मनाशा सिस्टम पर आधारित नौगढ़ बांध से 10 हजार 800 क्यूसेक, मूसाखांड़ बांध से 26 हजार क्यूसेक व लतीफशाह बीयर से 31 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने का क्रम पूरे दिन बना रहा। मूसाखांड़ बांध में 355 फीट पानी इकठ्ठा होने के बाद लगातार बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए सुबह 20 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने का निर्देश उच्चाधिकारियों ने जारी किया। दोपहर में नौगढ़ बांध 895 फीट के जलस्तर को पार कर देने के बाद 10 हजार आठ सौ क्यूसेक पानी छोड़े जाने से सायं को मूसाखांड़ बांध से 26 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जाने लगा।

    यह भी पढ़ें संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के दो पूर्व कुलपतियों का मऊ में ही सड़क हादसे में हो चुका है निधन

    इससे लतीफशाह बीयर से सात फीट पानी ओवर फ्लो करने लगा। वही चंद्रप्रभा सिस्टम भी ओवर फ्लो करने लगा। चंद्रप्रभा बांध अपने जलस्तर 772 फीट के पार हो गया। बांध से पांच हजार 800 क्यूसेक पानी ओवरफ्लो करने लगा। सुबह तीन फीट व सांय को मुजफ्फरपुर बीयर सात फीट पानी ओवरफ्लो करने लगा। बरसात की स्थिति बनी रही तो चंद्रप्रभा व मूसाखांड बांध से रात्रि को पानी छोड़े जाने के क्रम को बढ़ाया जा सकता है। 6000 हजार क्यूसेक पानी छोड़ने की तैयारी की गई है।

    देखें वीड‍ियो

    समीपवर्ती मीरजापुर के अहरौरा बांध से पांच हजार क्यूसेक पानी बबुरी स्थित गढ़ई नदी में व सोनभद्र के नगवा बांध से पानी नौगढ़ बांध में छोड़े जाने का क्रम शुरू हो गया है। बांध, बीयर के ओवरफ्लो करने के साथ ही समीपवर्ती जनपदों के बांध से जनपद के नीचले इलाके बबुरी, चोरमरवा, मवैया, आदि इलाके में जलप्लावन होने की आशंका बन गई है। बांध से पानी छोड़े जाने की सूचना नीचले इलाके के गांव वालों को देते हुए पुलिस को चौकन्ना कर दिया गया है।

    यह भी पढ़ेंBHU भारी बार‍िश के बाद पानी-पानी, अस्‍पताल में घुटनों तक पानी में घुसकर जा रहे मरीज, देखें वीड‍ियो...

    कर्मनाशा नदी में उफान

    कर्मनाशा सिस्टम से लगातार पानी छोड़े जाने और लतीफशाह बीयर के ओवर फ्लो करने की स्थिति में शहाबगंज कर्मनाशा नदी में उफान आ गया। नदी के तटवर्ती गांव के लोगों को सजग कर दिया गया है। उम्मीद है कि बांध से पानी छोड़े जाने की स्थिति रात्रि में इसी प्रकार बनी रही तो टीरो, सवैया, परासी कला, भूसी भोड़सर, गोविंदीपुर, मानिकपुर, केरायगांव समेत दर्जनों गांव प्रभावित होना तय है।

    कैंप किए अधिकारी

    सुरक्षा के तौर पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। लतीफशाह बीयर, मुसाखाड़ बांध,चंद्रप्रभा, मुजफ्फरपुर बीयर पर पहुंचने वाले सैलानियों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की तैनाती कर दी गई है। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियन्ता नगर स्थित सिंचाई विभाग के दफ्तर पर कैंप कर लिए हैं। अधीनस्थों को कड़े निर्देश देकर बांधों, जलाशयों की पल-पल की स्थिति की जानकारी लेने में लग गए हैँ।

    यह भी पढ़ें बरसात के बाद जलभराव का भी आनंद लेते नजर आए लोग, कांग्रेस नेता अजय राय ने कसा तंज, देखें वीड‍ियो...

    comedy show banner
    comedy show banner