Move to Jagran APP

यूपी के एक और जिले में बढ़ गए सर्किल रेट, 30 प्रतिशत तक जमीन हो गई महंगी

Circle Rate In Chandauli बरेली कानपुर और इटावा के बाद अब यूपी के चंदौली जिले में भी सर्किल रेट में बढ़ोतरी की गई है। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने नया सर्किल रेट लागू कर दिया है। इससे भू-स्वामियों को लाभ होगा तो राजस्व का भी बढ़ेगा। जनपद में सबसे अधिक सर्किल रेट पीडीडीयू नगर की जमीन का बढ़ाया गया है।

By Manoj Singh Edited By: Abhishek Pandey Updated: Sat, 24 Aug 2024 12:22 PM (IST)
Hero Image
जनपद में अब जमीन की कीमत 30 प्रतिशत बढ़
जागरण संवाददाता, चंदौली। जनपद में अब जमीन की कीमत 30 प्रतिशत बढ़ गई है। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने नया सर्किल रेट लागू कर दिया है। जमीन की कीमत प्रति वर्ग मीटर 1600 रुपये से पांच हजार रुपये तक बढ़ा दी गई है। इससे भू स्वामियों को तो लाभ होगा ही प्रशासन को भी अधिक राजस्व की प्राप्ति होगी।

दरअसल जनपद में पिछले सात वर्ष से सर्किल रेट नहीं बढ़ाया गया था। इससे भूमि अधिग्रहण करने पर किसानों को कम कीमत मिल रही थी, वहीं जमीन की कम कीमत होने के कारण स्टांप शुल्क भी कम लग रहा था। इसके मद्देनजर राजनीतिक दलों के साथ किसान जमीन का सर्किल रेट बढ़ाने की मांग कर रहे थे।

जिला प्रशासन ने नए सर्किल रेट की संशोधित सूची जारी कर दी है। नया सर्किल रेट प्रभावी हो गया है। जनपद में सबसे अधिक सर्किल रेट पीडीडीयू नगर की जमीन का बढ़ाया गया है। कैलाशपुरी में तीन फीट के रास्ते पर 4600 रुपये प्रति वर्ग मीटर रेट लागू किया गया है। अर्द्ध नगरीय क्षेत्र कोरी गांव में तीन फीट के रास्ते पर पांच हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर नया सर्किल रेट तय किया गया है।

दो लोगों ने दाखिल की थी आपत्ति

नया सर्किल रेट लागू करने से पहले 30 जुलाई को सभी उप जिलाधिकारी और उप निबंधक कार्यालयों में सूची चस्पा की गई थी। इसके बाद दो लोगों ने आपत्ति दाखिल की थी। उनका निस्तारण कर सोमवार को तहसीलवार मूल्यांकन सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

सहायक महानिरीक्षक निबंधन, प्रेम प्रकाश ने बताया-

प्रतिवर्ष 10 प्रतिशत की दर से सर्किल रेट बढ़ता है, लेकिन पिछले सात साल से जनपद में सर्किल रेट में बढ़ोतरी नहीं हुई थी। जिला प्रशासन के निर्देश पर नई दरों की मूल्यांकन सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

इसे भी पढ़ें: लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही युवती की हत्या, खाना पसंद न आने पर हुआ था विवाद

इसे भी पढ़ें: वाराणसी समेत देश के चार शहरों में बनेगा इंटर मॉडल टर्मिनल हब, रेलवे-बस सेवा व जलमार्ग से किया जाएगा कनेक्ट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।