Move to Jagran APP

बेटी की इस हैवानियत को जानकर हर कोई हुआ दंग, गुस्‍से में खुरपी व लोढ़ा से कर दी मां की हत्या

झांसी गांव निवासी लक्ष्मण मौर्य की दस वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी। पत्नी लालमनी मौर्य अकेले अपने घर में गुजर-बसर कर रही थी। कुछ दिन पूर्व इकलौती बेटी शशि मौर्य घर आई थी। गुरुवार को किसी बात को लेकर मां व बेटी में विवाद हो गया। गुस्से में आकर बेटी ने घर में रखी खुरफी व लोढ़ा से मां पर हमला कर दिया।

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Fri, 17 May 2024 02:30 PM (IST)
Hero Image
झांसी गांव में हुई घटना, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
 जागरण संवाददाता, चंदौली। झांसी गांव में गुरुवार को बेटी ने खुरपी व लोढ़ा से मारकर अपनी मां की हत्या कर दी। घटना से गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतका के जीजा सैयदराजा निवासी मोहनलाल मौर्य की तहरीर पर बेटी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्जकर आरोपित बेटी को गिरफ्तार कर लिया है।

झांसी गांव निवासी लक्ष्मण मौर्य की दस वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी। पत्नी लालमनी मौर्य अकेले अपने घर में गुजर-बसर कर रही थी। कुछ दिन पूर्व इकलौती बेटी शशि मौर्य घर आई थी। गुरुवार को किसी बात को लेकर मां व बेटी में विवाद हो गया।

इसे भी पढ़ें- जौनपुर की रैली में पीएम-सीएम की जोड़ी देख हंसी नहीं रोक पाएं PM मोदी, बोले- कितना सुंदर लग रहा ये मोदी और योगी

गुस्से में आकर बेटी ने घर में रखी खुरफी व लोढ़ा से मां पर हमला कर दिया। इससे मां गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जब तक बेटी कुछ समझ पाती लालमनी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही गांव में कोहराम मच गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर के युवक का मिला पाकिस्तानी कनेक्शन, एटीएस ने उठाया, चार घंटे पूछताछ के बाद साथ ले गई टीम

ग्रामीणों की मानें तो संपत्ति विवाद को लेकर मां व बेटी में झगड़ा चल रहा था। घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश राय ने मौका मुआयना किया।

सीओ ने बताया कि लालमनी का शव उनके घर से बरामद हुआ है। घटना के सभी पहलुओं की जांच के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है।

थाना प्रभारी गगनराज सिंह ने बताया कि खुरपी व लोढ़ा से मारकर बेटी ने मां की हत्या कर दी है। मामले की पड़ताल की जा रही है। जल्द ही घटना का राजफाश कर दिया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।