Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

डीएम ने देखी फ्रेट कारीडोर के कार्यो की प्रगति

जागरण संवाददाता, चंदौली : भूमि अधिग्रहण में आ रही दिक्कतें और रेल फ्रेट कारीडोर के तह

By JagranEdited By: Updated: Sat, 16 Jun 2018 07:40 PM (IST)
Hero Image
डीएम ने देखी फ्रेट कारीडोर के कार्यो की प्रगति

जागरण संवाददाता, चंदौली : भूमि अधिग्रहण में आ रही दिक्कतें और रेल फ्रेट कारीडोर के तहत हो रहे निर्माण की प्रगति देखने के लिए शनिवार को जिलाधिकारी नवनीत ¨सह चहल ने अधिकारियों संग रेलवे लाइन के किनारे के गांवों का निरीक्षण किया। किसानों से वार्ता कर आश्वासन दिया कि मुआवजे को आ रही दिक्कतों को हल किया जाएगा। नियमानुसार मुआवजा बांटा जा रहा है।

डीएम संग अपर जिलाधिकारी बच्चालाल, एसडीएम विकास ¨सह मय फोर्स दोपहर में नौबतपुर पहुंचे। रेलवे लाइन बिछाने व अन्य कार्यों की प्रगति देखी। कार्य प्रगति पर संतोष जताया। कहा किसी योजना का काम रोककर विरोध करना अच्छी बात नहीं है। किसानों की जो भी मांगे हैं उन्हें लोकतांत्रिक ढंग से मांगना चाहिए। नौबतपुर होते हुए सैयदराजा, बरठी, कमरौर, लीलापुर, छित्तो, जसौली, नर¨सहपुर और चंदौली तक रेलवे के कार्य को देखा। ग्रामीणों ने कहा कि सरकार को उनके बाल बच्चों के बारे में भी सोचना चाहिए। डीएम ने समझाया, कहा शासन ने मुआवजे की जो गाइडलाइन निर्धारित की है उसके तहत जिला प्रशासन मुआवजा दे सकता है। मुआवजे संबंधित अन्य मांगों के लिए वह शासन को रिपोर्ट भेजेंगे। किसान यदि विरोध करेंगे तो उन्हीं का नुकसान हो सकता है। उन्हें कुछ पाने के लिए प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी बच्चालाल ने किसानों को बताया फ्रेट कारीडोर के तहत ली गई जमीन का हर रोज किसान स्वत: मुआवजे की राशि ले रहे हैं। रोज दो से ढाई करोड़ रुपये मुआवजा बांटा जा रहा है। इस परियोजना के लिए किसान सहयोग दें।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें