Chandauli News चंदौली से कोलकाता तक सफर करने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। 13 से 14 घंटे की यात्रा कर कोलकाता पहुंचने वाले लोग अब महज छह घंटे में ही अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।
By Manoj SinghEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Sun, 23 Apr 2023 11:13 AM (IST)
सूत्र, ताराजीवनपुर (चंदौली) : चंदौली से कोलकाता तक सफर करने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। 13 से 14 घंटे की यात्रा कर कोलकाता पहुंचने वाले लोग अब महज छह घंटे में ही अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। इस लंबे सफर को आसान बनाने के लिए सरकार ने 686 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे निर्माण कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए 24275 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
चंदौली के रेवसा से निर्माण कार्य शुरू होकर एक्सप्रेस वे भभुआ, सासाराम, औरंगाबाद, बोकारो, रांची व पुरुलिया से होते हुए कोलकाता तक जाएगा। वर्तमान में निर्माण की कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। संभावना जताई जा रही है कि मई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निर्माण कार्य का शुभारंभ कर सकते हैं।
एक्सप्रेसवे के लिए जनपद में जमीन अधिग्रहण का कार्य लगभग पूरा हो गया है।
एक्सप्रेस वे बनने से आसपास के गांव को भी इसका भरपूर लाभ मिलेगा। कोलकाता से चंदौली की दूरी तो कम होगी ही समय की भी बचत होगी। एक्सप्रेसवे चंदौली जनपद के 25 गांव से होकर गुजारेगा। वाराणसी के लोग भी एक्सप्रेसवे का लाभ उठा पाएंगे। उप जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि चंदौली से कोलकाता एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ सर्विस रोड का भी निर्माण होना है।
सर्विस रोड बनने से ग्रामीणों को आवागमन में सहूलियत होगी। भूमि अधिग्रहण के साथ ही प्रोजेक्ट व अन्य प्रक्रिया पूर्ण की ओर है। जल्द ही निर्माण कार्य आरंभ होने की उम्मीद है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।