Chandauli News: चंदौली में वज्रपात से चार की मौत, पांच झुलसे; CM Yogi ने जताया दुख
चंदौली मीरजापुर और सोनभद्र में वज्रपात से चार लोगों की मौत हो गई और एक वर्षीय मासूम समेत पांच लोग झुलस गए। चंदौली में नौगढ़ क्षेत्र के बरवाडीह गांव में मंगलवार दोपहर बारिश के साथ वज्रपात होने से दो किशोरियों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद चंदौली में आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया।
जागरण टीम, वाराणसी। पूर्वांचल के चंदौली, मीरजापुर और सोनभद्र में वज्रपात से चार लोगों की मौत हो गई और एक वर्षीय मासूम समेत पांच लोग झुलस गए। चंदौली में नौगढ़ क्षेत्र के बरवाडीह गांव में मंगलवार दोपहर बारिश के साथ वज्रपात होने से दो किशोरियों की मौत हो गई।
आंगन खेल रही थी लड़की
सोनवार गांव में अब्दुल हसन का 14 वर्षीय पुत्र अल्फाज अली घर के आंगन में खेलते वक्त वज्रपात की चपेट में आकर जान गंवा बैठा। नौगढ़ के ही देवदत्तपुर ग्राम में मंगलवार को वज्रपात की चपेट में आने से बरामदे में बैठी शिवकुमारी की मौत हो गई।
बरवाडीह में सोनभद्र के अगोरी किला के पास चौरा गांव के राम नारायण और प्रह्लाद अपनी पत्नी और बच्चों के साथ दो दिन पूर्व धान की रोपाई करने आए थे। रोपाई से खाली होकर परिवार के अन्य लोग दोपहर में भोजन करने चले गए और रामनारायण की 13 वर्षीय पुत्री पूजा व प्रह्लाद की पुत्री नेहा खेत की तरफ गई थीं।
वज्रपात की चपेट में आकर झुलसी
अचानक दोनों वज्रपात की चपेट में आकर झुलस गईं। स्वजन मौके पर पहुंचे और प्राथमिक चिकित्सालय ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मीरजापुर के राजगढ़ पहड़ी गांव में कैलाश की 16 वर्षीय पुत्री ज्योति घर के बाहर पानी लेने जा रही थी। इसी बीच वज्रपात की चपेट में आकर झुलस गई।
राजगढ़ के ही धनावल गांव में विकास का एक वर्षीय पुत्र लकी सो रहा था कि वज्रपात से झुलस गया। सोनभद्र में पन्नूगंज के ग्राम पकराहट में मंगलवार शाम वज्रपात की चपेट में आने से घर के सामने बैठीं चंपा, जीरावती व चमेली नामक महिलाएं झुलस गईं। वैनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उनका उपचार किया जा रहा है।
राजस्व टीम ने मृतकों के घर पहुंचकर संवेदना व्यक्त की है। मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अपील है कि बारिश व बिजली कड़कने पर लोग घर से बाहर न निकलें। नौगढ़ व चकिया के ग्रामीण विशेष ध्यान दें। - निखिल टी. फुड़े, जिलाधिकारी, चंदौली।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।