यूपी के इस जिले के लोगों के लिए खुशखबरी! भीषण गर्मी में इलेक्ट्रिक AC बसों में कर सकेंगे सफर
परिवहन निगम की कोशिश है कि आकांक्षी जनपद में इलेक्ट्रिक एसी बसों का संचालन हो। आने वाले समय में 25 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन भी होगा। इसके लिए निगम की ओर से इसके लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। यात्री आराम से बिना शोर शराबे के वातानुकूलित (एसी) बसों में सफर कर सकेंगे। एक बार की चार्जिंग में लगभग 150 किमी की दूरी बस तय करेगी।
दो फेज में बांटी गई योजना
चकिया में स्थापित होगा चार्जिंग प्वाइंट
कार्यदायी संस्था उपलब्ध कराएंगे चालक-
परिचालक
किराए में अंतर नहीं
इन रूटों पर होगा संचालन
-
गोलगड्डा से पड़ाव होते हुए पीडीडीयू नगर। -
पीडीडीयू नगर से जिला मुख्यालय व बबुरी वाया चकिया तक। -
पीडीडीयू नगर से सकलडीहा व सैयदराजा। -
चिकित्सा महाविद्यालय नौबतपुर से जिला मुख्यालय स्थित अस्पताल तक। -
जिला मुख्यालय से सकलडीहा बाजार तक।