Move to Jagran APP

यूपी के इस जिले में जमीन अधिग्रहित कर रही सरकार, किसानों ने किया विरोध; पढ़ें क्या है कारण

चंदौली में किसानों ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर धरना दिया। जिलाधिकारी को पत्रक सौंप जिला जेल के नाम पर जमीन अधिग्रहित करने का विरोध किया। मांग किया कि किसी अन्य स्थान पर जिला जेल का निर्माण कराया जाए ताकि किसानों की जमीन अधिग्रहित न होने पाए। पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहा कि सरकार जिला जेल बनाए जाने के नाम पर किसानों का उत्पीड़न कर रही है।

By Manoj Singh Edited By: Abhishek Pandey Updated: Wed, 13 Mar 2024 02:07 PM (IST)
Hero Image
यूपी के इस जिले में जमीन अधिग्रहित कर रही सरकार
जागरण संवाददाता, चंदौली। सकलडीहा तहसील के बर्थरा गांव के किसानों ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर धरना दिया। जिलाधिकारी को पत्रक सौंप जिला जेल के नाम पर जमीन अधिग्रहित करने का विरोध किया। मांग किया कि किसी अन्य स्थान पर जिला जेल का निर्माण कराया जाए, ताकि किसानों की जमीन अधिग्रहित न होने पाए।

धरने को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहा कि सरकार जिला जेल बनाए जाने के नाम पर किसानों का उत्पीड़न कर रही है। बीघे, दो बीघे की खेती करने वाले किसानों की जमीन अधिग्रहित होने से उनके ऊपर रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा।

प्रशासन को किसानों से वार्ता कर इसका हल निकालने की जरूरत है, ताकि किसानों के साथ अन्याय न होने पाए। कहा कि बर्थरा खुर्द के किसानों के पास उतनी ही जमीन है जिससे कि वह किसी प्रकार अपनी जीविका चला रहे हैं।

कहा कि पूर्व में भोजापुर में पुलिस लाइन बनाने के नाम पर बर्थरा खुर्द के किसानों की जमीन अधिग्रहण हो चुकी है। पुन: जमीन का अधिग्रहण किया गया तो 60 प्रतिशत किसान भूमिहीन हो जाएंगे। जमुना पांडेय, कन्हैया यादव, दयाराम, राम लखन, विकास सिंह सहित कई किसान उपस्थित थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।