Good News : चंदौली जिले में गेहूं की खेती के लिए प्रमाणित बीज पर अन्नदाताओं को मिलेगा अनुदान
चंदौली जिले में गेहूं की खेती के लिए प्रमाणित बीज पर किसानों को अनुदान देने की तैयारी की जा रही है। रबी के चालू सीजन में एक लाख 470 हेक्टेयर में गेहूं की खेती की तैयारी की गई है।
By pradeep kumar singhEdited By: Abhishek sharmaUpdated: Sat, 29 Oct 2022 01:45 PM (IST)
चंदौली, जागरण संवाददाता। धान की खेती की बहुलता वाले जिले चंदौली में अब गेहूं की खेती को बढ़ावा देने की तैयारी है। रबी के चालू सीजन में एक लाख 470 हेक्टेयर में गेहूं की खेती की तैयारी है। जबकि उत्पादन 379.983 एमटी होने की उम्मीद है। जिले में अब तक 794 क्विंटल बीज का उठान किया जा चुका है।
धान के कटोरे में रबी के चालू सीजन में कृषि विभाग की ओर से गेहूं की खेती के लिए अन्नदाताओं को अनुदान के साथ प्रमाणित बीज उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए विभिन्न प्रजाति के 5570 क्विंटल बीज की डिमांड की गई है। अब तक 794 क्विंटल बीज का उठान हो गया है। वहीं उत्पादन 379.983 मीट्रिक टन व उत्पादकता 37.82 क्विंटल निर्धारित की गई है।
रबी के चालू सीजन में कृषि विभाग की ओर से एक लाख 470 हेक्टेयर में गेहूं की खेती का लक्ष्य रखा गया है। विभाग की ओर से किसानों को समय से खाद व बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। विभिन्न प्रजाति के 5570 क्विंटल गेहूं का बीज मंगाया जा रहा है। इन बीजों को किसानों को पचास फीसदी अनुदान पर उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं खाद के लिए भी संबंधित विभाग के अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया गया है, ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। हालांकि अभी धान की कटाई का कार्य जिले के कुछ ही हिस्सों में आरंभ हाे पाया है। एक पखवारा बाद इसमें तेजी आने की संभावना है।
इन बीजों की डिमांड : कृषि विभाग की ओर से गेहूं की डीबीडब्लू -187, डीबीडब्लू -222, एचडी 2967, एचडी 3086, पीबीडब्लू - 723, एचडी - 3226 व एचआइ - 8759 प्रजाति की डिमांड की गई है। इनमें कुछ प्रजातियों के बीज गोदामों पर उपलब्ध करा दिया गया है।बोले अधिकारी : गेहूं की खेती के लिए बीज व खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। किसानों को अनुदान पर बीज उपलब्ध कराया जाएगा। - बसंत कुमार दूबे, जिला कृषि अधिकारी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।