Move to Jagran APP

15 से चलेगी जयनगर से अमृतसर स्पेशल ट्रेन

पीडीडीयू नगर (चंदौली) कोहरे के कारण बेपटरी हुआ ट्रेनों का परिचालन अब पटरी पर आने लगा है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 09 Jan 2021 11:46 PM (IST)Updated: Sat, 09 Jan 2021 11:46 PM (IST)
15 से चलेगी जयनगर से अमृतसर स्पेशल ट्रेन

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : कोहरे के कारण बेपटरी हुआ ट्रेनों का परिचालन अब पटरी पर आने लगा है। मौसम की मार के कारण निरस्त चल रहीं ट्रेनों को रेलवे ने अब चलाने का निर्णय लिया है। इस दौरान यात्रियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा। जयनगर-अमृतसर व सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाएगा।

ट्रेनों की लेटलतीफी व निरस्तीकरण से परेशान यात्रियों को ट्रेनों के चलने से राहत मिलेगी। घने कोहरे के कारण ट्रेनों के परिचालन पर मार पड़ती है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ट्रेनों को निरस्त कर देती है या फिर ट्रेनें विलंबित चलती हैं। अब मौसम में बदलाव होने लगा है। अमृतसर से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार व रविवार को चलने वाली 04674 अमृतसर-जयनगर विशेष ट्रेन का परिचालन 15 जनवरी से पुन: प्रारंभ किया जाएगा।

जयनगर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार गुरुवार व शनिवार को चलने वाली 04673 जयनगर-अमृतसर विशेष ट्रेन 16 जनवरी से चलेगी। आनंद विहार टर्मिनस से प्रतिदिन चलने वाली 04006 आनंद विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी दैनिक विशेष ट्रेन का परिचालन 15 से और सीतामढ़ी से प्रतिदिन चलने वाली 04005 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनस दैनिक विशेष गाड़ी का परिचालन 17 जनवरी से पुन: प्रारंभ किया जाएगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि निरस्त चल रही ट्रेनें जल्द ही पटरी पर आ जाएंगी। 13 से चलेगी पाटलीपुत्र व गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेन

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : यात्रियों की सुविधा के लिए 05080/05079 गोरखपुर-पाटलीपुत्र-गोरखपुर विशेष ट्रेन 13 जनवरी से 31 मार्च तक चलेगी। ट्रेन का परिचालन प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार व रविवार को सप्ताह में पांच दिनों तक होगा। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 05080 गोरखपुर-पाटलीपुत्र विशेष ट्रेन गोरखरपुर से 3.35 बजे प्रस्थान कर पिपराइच, कप्तानगंज, रामकोला, पड़रौना, दुदही, तमकुही रोड, थावे, गोपालगंल, दिघवा दुबौली, मसरख, मढ़ौरा, खैरा, गोल्डेनगंज, डुमरी जुआरा, बड़ा गोपाल, पंचपटिया देवरिया हाल्ट, अवतार नगर, अंबिका भवानी हाल्ट, दिघवारा, शीतलपुर, नया गांव, परमानंदपुर, पहलेजा घाट, दीघा ब्रिज हाल्ट होते हुए 12.53 बजे पाटलीपुत्र पहुंचेगी। 05079 पाटलीपुत्र-गोरखपुर ट्रेन पाटलीपुत्र से 14.55 बजे प्रस्थान कर उपरोक्त स्टेशनों से होते हुए 23.50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। चलेगी एक जोड़ी महाकुंभ पर्व स्पेशल ट्रेन

महाकुंभ पर्व को देखते हुए 12 जनवरी से दो मई तक हावड़ा से योग नगरी ऋषिकेश (वाया धनबाद) के बीच एक जोड़ी महाकुंभ पर्व स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा। 03009 हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल ट्रेन 12 जनवरी से 30 अप्रैल तक और 03010 योग नगरी ऋषिकेश-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 14 जनवरी से दो मई तक प्रतिदिन चलेगी।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.