Move to Jagran APP

JNV Entrance Exam 2024: जेएनवी की प्रवेश परीक्षा 20 जनवरी को, 5007 परीक्षार्थी होंगे शामिल; चंदौली में बनाए गए नौ केंद्र

JNV Exam Entrance 2024 जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) में कक्षा छह की प्रवेश परीक्षा 20 जनवरी (शनिवार) को कराई जाएगी। परीक्षा के लिए जनपद में नौ केंद्र बनाया गया है। सकलडीहा विकास खंड को छोड़कर चहनियां में दो जबकि अन्य में एक-एक केंद्र हैं। सकलडीहा के बच्चों के लिए चहनियां ब्लाक के सेंट जोसेफ स्कूल को केंद्र बना दिया गया है।

By Uday Nath Shukla Edited By: riya.pandey Published: Fri, 19 Jan 2024 04:02 PM (IST)Updated: Fri, 19 Jan 2024 04:02 PM (IST)
जेएनवी की प्रवेश परीक्षा 20 जनवरी को होगी

जागरण संवाददाता, चंदौली। JNV Exam Entrance 2024: जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) में कक्षा छह की प्रवेश परीक्षा 20 जनवरी (शनिवार) को कराई जाएगी। सुबह 11.30 से दोपहर के 1.30 बजे तक परीक्षा चलेगी। परीक्षार्थियों को 100 अंक के 80 प्रश्नों का जवाब ओएमआर शीट पर देना होगा।

बैराठ स्थित नवोदय विद्यालय में परीक्षा को लेकर शुक्रवार को दिनभर तैयारी चली। परीक्षा का परिणाम मार्च तक घोषित होगा और नए शैक्षणिक सत्र में प्रवेश लिया जाएगा।

परीक्षा के लिए जनपद में नौ केंद्र बनाया गया है। सकलडीहा विकास खंड को छोड़कर चहनियां में दो, जबकि अन्य में एक-एक केंद्र हैं। सकलडीहा के बच्चों के लिए चहनियां ब्लाक के सेंट जोसेफ स्कूल को केंद्र बना दिया गया है। जेएनवी की मनमानी से यहां के बच्चों व अभिभावकों को भीषण ठंड में परेशान होना होगा।

इन केंद्रों पर इस वर्ष परीक्षा के दौरान पंजीकृत 5007 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। दरअसल, जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश पाना बच्चों का सपना होता है। यह विद्यालय पूरी तरह से आवासीय है और यहां शिक्षा के साथ सभी सुविधाएं निश्शुल्क दी जाती हैं। यहां होने वाली बेहतर स्तर की पढ़ाई के चलते विद्यार्थी यहां प्रवेश के इच्छुक रहते हैं। कक्षा छह में प्रवेश के लिए प्रत्येक वर्ष जिला स्तरीय प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई जाती है।

परीक्षा प्रभारी केसी चौबे व वरिष्ठ शिक्षक अनिल मिश्र ने बताया कि छात्रों की सुविधा के लिए प्रवेश पत्र संबंधित ब्लाक के खंडशिक्षाधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध करा दिए गए हैं। छात्र सीधे आनलाइन माध्यम से नवोदय विद्यालय की वेबसाइड

https://www.navodaya.gov.in से पंजीकरण संख्या व जन्मतिथि की मदद से भी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

विकास खंड परीक्षा केंद्र संख्या

  • बरहनी नेशनल इंटर कालेज सैयदराजा 417
  • चहनियां राहुल इंटरनेशनल स्कूल महुअरकलां 657
  • चकिया जीआइसी चकिया 394
  • चंदौली महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज 755
  • धानापुर बीएंडबी इंटरनेशनल स्कूल खरखोलिया 84
  • नौगढ़ जीआइसी नौगढ़ 282
  • नियामताबाद नपा इंटर कालेज पीडीडीयू नगर 516
  • शहाबगंज गांधी स्मारक इंटर कालेज 411
  • सकलडीहा सेंट जोसेफ स्कूल चहनियां 734

जेएनवी प्रधानाचार्य संजय कुमार मिश्र के अनुसार, कक्षा छह में प्रवेश के लिए शनिवार को होने वाली परीक्षा की सभी तैयारी पूरी हो गई है। ओएमआर शीट केंद्रों को भेज दिया गया। परीक्षा केंद्र निर्धारित किए जा चुके हैं। परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटे पहले ही परीक्षार्थी केंद्र पर पहुंच जाएं। डायट प्राचार्य, बीएसए व डीआइओएस के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी निगरानी करेंगे।

यह भी पढ़ें:

Board Exam: कड़ी निगरानी में होगी बोर्ड परीक्षा, डबल लॉक आलमारी में सुरक्षित होंगे प्रश्न पत्र; CCTV कैमरे की भी निगरानी


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.