Chandauli Lok Sabha Result 2024: 21565 मतों से जीते वीरेंद्र सिंह, हैट्रिक से चूके डॉ महेंद्र पाण्डेय
Chandauli Lok Sabha Result 2024 केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय 21565 वोटों के अंतर से हैटट्रिक से चूक गए। उन्हें 452911 मत मिले। वह इस सीट पर दो बार लगातार सांसद निर्वाचित हुए थे और केंद्रीय मंत्रीमंडल में शामिल रहे। वहीं बसपा प्रत्याशी सत्येंद्र कुमार मौर्य 1.60 लाख मत पाकर तीसरे नंबर पर रहे। वहीं वीरेंद्र की जीत से समर्थक व आइएनडीआइए के कार्यकर्ता गदगद नजर आए।
जागरण संवाददाता, चंदौली। इस बार चंदौली लोकसभा सीट पर मतगणना का परिणाम आने के बाद तीसरी बार यहां सपा ने जीत दर्ज की। साइकिल पर सवार वीरेंद्र सिंह 4,74,476 मत पाकर विजयी रहे। वर्ष 1998 के बाद 2014 में खिला कमल इस बार फिर मुरझा गया।
इसी के साथ केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय 21,565 वोटों के अंतर से हैट्रिक से चूक गए। उन्हें 4,52,911 मत मिले। वह इस सीट पर दो बार लगातार सांसद निर्वाचित हुए थे और केंद्रीय मंत्रीमंडल में शामिल रहे। वहीं बसपा प्रत्याशी सत्येंद्र कुमार मौर्य 1.60 लाख मत पाकर तीसरे नंबर पर रहे। वहीं वीरेंद्र की जीत से समर्थक व आइएनडीआइए के कार्यकर्ता गदगद नजर आए।
नवीन मंडी स्थल पर मंगलवार की सुबह आठ बजे चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू कराई गई। इसके लिए मुगलसराय विस क्षेत्र की 30 व सकलडीहा और सैयदराजा विधानसभा की मतगणना 26–26 चक्रों में हुई। प्रत्येक के लिए 14-14 टेबल लगाए गए थे।
मतगणना कक्ष व बाहर अर्द्ध सैनिक बल के जवान तैनात रहे। पोस्टल बैलेट व डाक मत पत्र ईटीपीबीएस (सर्विस वोटर्स) की गिनती आरओ हाल में कराई गई। स्कैनिंग के बाद पहले ईटीपीबीएस मतों की गणना की गई। शुरुआत में बैलट पोस्टल की गणना में ही वीरेंद्र, भाजपा प्रत्याशी से आगे रहे।
मुगलसराय, सैयदराजा व सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र के मतदेय स्थलों की ईवीएम से यहां जबकि शिवपुर व अजगरा की मतगणना वाराणसी में कराई गई। मतगणना के दौरान मतों का रोचक अंतर सभी को अचंभित कर दे रहा था। शाम पांच बजे तक मतगणना की प्रक्रिया पूरी करा ली गई।
आयोग की वेबसाइड पर लोग जानते रहे परिणाम
नवीन मंडी स्थल पर 304 कार्मिक ईवीएम काउंटिंग व 72 कार्मिक पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए लगाए गए थे। सभी कार्मिक सुबह छह बजे ही नवीन मंडी में अपनी उपस्थिति दर्ज करा दिए थे। मतगणना स्थल की सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया गया था। मतगणना के रुझान व परिणाम के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था रही। आम लोग भी आयोग की वेबसाइड पर परिणाम जानते रहे। यही नहीं लोग टीवी पर भी नजरें गड़ाए रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।