Move to Jagran APP

बूथों पर वेबकास्टिग, वीडियो कैमरा की व्यवस्था करें सुनिश्चित

जागरण संवाददाता चंदौली जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्र

By JagranEdited By: Published: Fri, 04 Mar 2022 09:32 PM (IST)Updated: Fri, 04 Mar 2022 09:32 PM (IST)
बूथों पर वेबकास्टिग, वीडियो कैमरा की व्यवस्था करें सुनिश्चित

जागरण संवाददाता , चंदौली : जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए निर्वाचन से 72 घंटे पूर्व तथा मतगणना तक के लिए मानक संचालन प्रक्रिया की रणनीति पर बैठक हुई। इसमें निर्वाचन के विभिन्न बिदुओं पर गहन समीक्षा की गई। डीएम ने निर्धारित बूथों पर की जा रही वेबकास्टिग, वीडियो कैमरा, ईवीएम ,बूथों पर आवश्यक प्रबंध, कार्मिक, दिव्यांग वोटर, निर्वाचन स्टेशनरी, पोस्टल बैलट आदि की तैयारी की वृहद समीक्षा एवं समय से सभी तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार निर्धारित समस्त प्रबंध टाइमलाइन के अनुसार प्रत्येक दशा में सुनिश्चित रहे। विधानसभावार आरक्षित इवीएम का स्थान, मास्टर ट्रेनरो, तकनीकी कार्मिकों/इंजीनियर्स का तैनाती समय से सुनिश्चित रहे। सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट व पोलिग पार्टियों के लिए वाहनों की समय से उपलब्धता रहे। कैश, गिफ्ट एवं लीकर वितरण पर सतर्क नजर रखें और सीज करने की क‌र्रवाई करें। कोविड-19 के ²ष्टिगत समस्त आवश्यक प्रबंध कोविड हेल्फडेस्क, बूथों पर व्हीलचेयर एवं ट्राई साइकिल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। एआरटीओ को समुचित ट्रैफिक प्लान बनाने के निर्देश दिए्। वाहन पार्किंग स्थलो पर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक के दौरान स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि निर्वाचन का कार्य बेहद महत्वपूर्ण होता है, सभी अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा व निष्पक्षता के साथ निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सुनिश्चित करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.