Move to Jagran APP

पीएम मोदी 22 फरवरी को आ रहे काशी, वाराणसी-रांची वाया कोलकाता एक्सप्रेस-वे का करेंगे शिलान्यास

भारतमाला परियोजना के तहत चंदौली के बरहुली पंचफेड़वा रिंग रोड से शुरू होकर 22 किलोमीटर लंबा हिस्सा रेवसा से धरौली तक जनपद में है। यह एक्सप्रेस-वे बिहार झारखंड के रास्ते बंगाल में प्रवेश करेगा। इसके लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इस परियोजना में कंपनी को टेंडर भी जारी कर दिया गया है। कार्यादायी कंपनी एनकेसी गुड़गांव ने जिले में गो डाउन स्टोर बना चुकी है।

By Manoj Singh Edited By: Vinay Saxena Updated: Wed, 21 Feb 2024 06:28 PM (IST)
Hero Image
पीएम मोदी 22 फरवरी को दो दिन के दौरे पर आ रहे वाराणसी।- फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, चंदौली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 फरवरी को दो दिन के दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं। 23 फरवरी को वह 611 किलोमीटर लंबे वाराणसी, रांची वाया कोलकाता एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे।

भारतमाला परियोजना के तहत चंदौली के बरहुली पंचफेड़वा रिंग रोड से शुरू होकर 22 किलोमीटर लंबा हिस्सा रेवसा से धरौली तक जनपद में है। यह एक्सप्रेस-वे बिहार, झारखंड के रास्ते बंगाल में प्रवेश करेगा। इसके लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इस परियोजना में कंपनी को टेंडर भी जारी कर दिया गया है।

स्‍टोर बनकर तैयार

कार्यादायी कंपनी एनकेसी गुड़गांव ने जिले में गो डाउन, स्टोर बना चुकी है। वहीं, इस परियोजना पर कार्य गेहूं कटाई के बाद अप्रैल माह से प्रारंभ होना है। जमीन का अधिग्रणह करने के साथ किसानों को मुआवजा देने की कार्रवाई भी अंतित चरण में चल रही है।

बरौली, हीरामनपुर, सदर तहसील के शाहपुर, रेवसा, मधुपुर, बहेरा , खुरुहूजा, शिवपुर, अकोढा कला, चनहटा, चूरमूली, सिकंदरपुर, गोरारी, विशनपुरा, गोवर्धनपुर, जगदीशपुर, हरनाथपुर, कांटा से परासी खुर्द, जलालपुर, टीरो, बेदहा, सवैया महलवार, धरौली के राजस्व ग्राम की जमीन अधिग्रहण की गई है। इस परियोजना से जिले को एक और बड़ी सौगात मिलेगी।

छह घंटे में वाराणसी से कोलकाता की दूरी होगी तय  

केंद्र सरकार ने कोलकाता से वाराणसी और रांची से जोड़ने की भारतमाला परियोजना के तहत एक्सप्रेस-वे बनाने अनुमति दी है। बौद्धिक और कभी आर्थिक राजधानी रहे काशी को कोलकाता से सीधे जोड़ना है। दो महानगरों के बीच वाया रांची से बनने वाले एक्सप्रेसवे के बनने से यात्रा आसान हो जाएगी। महज छह घंटे में वाराणसी से कोलकाता की दूरी तय की जा सकेगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।