Move to Jagran APP

UP Crime: पुलिस ने 5 साइबर ठगों को दबोचा, हैरान कर देने वाली चीजें मिलीं; जानें कैसे करते थे लाखों की धोखाधड़ी?

चंदौली पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले पांच साइबर ठगों को रविवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी लोगों को नौकरी दिलाने पासपोर्ट बनवाने केवाईसी अपडेट करने और अन्य धोखाधड़ी के माध्यम से ऑनलाइन ठगी कर रहे थे। पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में ठगी से संबंधित सामग्री भी बरामद की है जिसमें सात मोबाइल फोन सौ से ज्यादा सिम कार्ड और आधार कार्ड शामिल हैं।

By Uday Nath Shukla Edited By: Sakshi Gupta Updated: Sun, 17 Nov 2024 09:58 PM (IST)
Hero Image
पुलिस ने साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश करते हुए 5 ठगों को गिरफ्तार किया। (तस्वीर जागरण)
जागरण संवाददाता, नियामताबाद (चंदौली)। अलीनगर पुलिस ने शनिवार रात एक बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने पांच साइबर ठगों को गिरफ्तार किया। ये जालसाज लोगों को नौकरी दिलाने, पासपोर्ट बनवाने, केवाईसी अपडेट करने और अन्य धोखाधड़ी के माध्यम से ऑनलाइन ठगी कर रहे थे। पुलिस की चेकिंग के दौरान ये बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपियों को आलमपुर के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से भारी मात्रा में ठगी से संबंधित सामग्री भी बरामद हुई।

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के पास से सात मोबाइल फोन, 146 सिम कार्ड, एक बायोमीट्रिक मशीन, दो आधार कार्ड, एक आधार कार्ड की फोटोकॉपी, दो एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड, एक ई-श्रम कार्ड और दो लाख 81 हजार पांच सौ रुपये नकदी मिला है। यह सब सामान साइबर फ्रॉड के लिए इस्तेमाल हो रहा था। इन्हीं सामानों का इस्तेमाल कर जालसाज लोगों से ठगी करते थे।

चेकिंग के दौरान पकड़े गए साइबर ठग

अलीनगर पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा अपनी टीम के साथ रात को चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें दो बाइकों पर सवार पांच युवक आते हुए दिखे। जब पुलिस ने उन्हें रोककर पूछताछ की, तो उनके जवाबों से पुलिस को शक हुआ। उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से उक्त सभी सामान बरामद हुआ। इस पर पुलिस ने तुरंत आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की।

इसे भी पढ़ें- UPPCL: दीवाली से पहले विद्युत विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, काटे 26 कनेक्शन; वसूला 1.55 लाख रुपये जुर्माना

नौकरी दिलाने का देते थे झांसा

पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे लोगों को धोखाधड़ी से अपने झांसे में लेकर बैंक डिटेल्स प्राप्त करते थे। इसके बाद नौकरी दिलाने, पासपोर्ट बनवाने, केवाईसी अपडेट करने, एटीएम बंद होने और गूगल पे पर बोनस देने का झांसा देकर ऑनलाइन फ्रॉड के जरिए पैसे निकालते थे।

इसे भी पढ़ें- यूपी बॉर्डर से हो रही शराब तस्करी, बिहार पुलिस ने खोली पोल; आबकारी विभाग ने लिया एक्शन

पुलिस ने दो आरोपियों को धर दबोचा

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सरेसर निवासी अनिल कुमार गोंड, गोधना निवासी रोहित यादव, गोधना निवासी रोशन कुमार, अखरी कुरहुआ थाना रोहनियां के राहुल रस्तोगी और गोधना के मनीष यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके खिलाफ ऑनलाइन ठगी और धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज किया है।

इसे भी पढ़ें- अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी सेंटर पर फिर गिरी गाज, संचालक पर मुकदमा दर्ज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।