Chandauli News: प्रधानाध्यापक पर फर्जी हस्ताक्षर कर पैसा निकालने का आरोप, जांच कराकर कार्रवाई की मांग
चंदौली के शहाबगंज विकास खंड के वनभीषमपुर ग्राम पंचायत के ताला तेंदुई गांव के प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को कलेक्ट्रेट में एडीएम अभय पांडेय से मिला। पत्रक सौंप प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर फर्जी हस्ताक्षर बनाकर पैसा निकालने के साथ ही मिड-डे मील में घालमेल करने और सामग्री घर ले जाने का आरोप लगाया। जांच कराकर कार्रवाई की मांग की।
जागरण संवाददाता, चंदौली। शहाबगंज विकास खंड के वनभीषमपुर ग्राम पंचायत के ताला तेंदुई गांव के प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को कलेक्ट्रेट में एडीएम अभय पांडेय से मिला। पत्रक सौंप प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर फर्जी हस्ताक्षर बनाकर पैसा निकालने के साथ ही मिड-डे मील में घालमेल करने और सामग्री घर ले जाने का आरोप लगाया। जांच कराकर कार्रवाई की मांग की।
ग्राम प्रधान नरायन सिंह ने कहा कि गांव के प्राथमिक विद्यालय का एसएमसी अध्यक्ष रंगीले और प्रधानाध्यापक प्रमोद पांडेय का सह खाता यूबीआइ शहाबगंज में संचालित है। स्कूल निर्माण के लिए सरकार की ओर से 12 लाख रुपया स्वीकृत हुआ था। प्रधानाध्यापक ने बीते 19 जनवरी को एसएमसी अध्यक्ष का फर्जी हस्ताक्षर कर एक लाख 92 हजार और उसी दिन दो लाख रुपए निकाल लिया। इसके पहले भी 11 नवंबर 2023 को 50 हजार रुपये निकालकर फर्जीवाड़ा किया गया है।
एडीएम ने कहा- जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई
आरोप लगाया कि प्रधानाध्यापक की ओर से मध्याह्न भोजन में भी घालमेल की जा रही है। खंड शिक्षाधिकारी व जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। एडीएम ने आश्वस्त किया कि मामले की जांच कराई जाएगी। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। दिलीप कुमार, मनोहर आदि मौजूद थे।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।