Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

स्पेशल ट्रेन में भोजन खत्म, अधिकारियों से की शिकायत

- डीआरएम की मौजूदगी में यात्रियों को दिया गया भोजन -प्रकाशोत्सव पर पटना जा रही थी स्पेशल

By JagranEdited By: Updated: Sat, 23 Dec 2017 07:17 PM (IST)
Hero Image
स्पेशल ट्रेन में भोजन खत्म, अधिकारियों से की शिकायत

- डीआरएम की मौजूदगी में यात्रियों को दिया गया भोजन

-प्रकाशोत्सव पर पटना जा रही थी स्पेशल ट्रेन

जागरण संवाददाता, मुगलसराय (चंदौली) : गुरु गो¨वद ¨सह के 350वें प्रकाशोत्सव के अवसर पर शनिवार को पटना जा रही स्पेशल ट्रेन के यात्रियों ने स्थानीय जंक्शन पर रेल अधिकारियों से खाना न मिलने की शिकायत की। जानकारी मिलते ही डीआरएम किशोर कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने 140 यात्रियों को भोजन का पैकेट उपलब्ध कराया।

पटना में 23 दिसंबर से 26 दिसंबर तक प्रकाशोत्सव का पर्व मनाया जा रहा है। पटना में 0501 डाउन अंबाला कुरुक्षेत्र राजेंद्र नगर स्पेशल ट्रेन शनिवार को जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर सुबह 11.20 बजे पहुंची। ट्रेन में 14 सौ रेल यात्री सवार होकर पटना में गुरु गो¨वद ¨सह महाराज के 350वें प्रकाशोत्सव में शामिल होने जा रहे थे। सुबह से ही ट्रेन में खाने को लेकर किचकिच हो रही थी। इस बीच कुछ यात्रियों ने काकरोच मिलने की भी बात कही। हालांकि रेल प्रशासन ने इसे पूरी तरह से इंकार किया। आईआरसीटीसी द्वारा ट्रेन में यात्रियों के खाने आदि की व्यवस्था की गई थी। यात्रियों का आरोप है उन्हें सही समय पर और अधिकतर यात्रियों को खाना नहीं प्राप्त हुआ। साथ ही यात्रियों ने ट्रेन के सभी कोचों में गंदगी की शिकायत की। ट्रेन जब इलाहाबाद से खुली उसी समय मुगलसराय को यह सूचना कंट्रोल द्वारा दी गई। सूचना मिलते ही डीआरएम किशोर कुमार सहित डीसीएम दयानंद, स्टेशन निदेशक हिमांशु शुक्ला, एशिया मंजू तिवारी सहित जीआरपी कर्मी मौके पर पहुंच गए और ट्रेन के आते ही सभी यात्रियों के खाने की व्यवस्था कराने के साथ ट्रेन के सभी कोचों की सफाई कराने के बाद यहां से रवाना किया गया।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर