Move to Jagran APP

चंदौली में नरौली गंगा घाट और कर्मनाशा चेकडैम बने काल, दो लोगों की गई जान; ऐसे हुआ हादसा

चंदौली जिले में मंगलवार को दो अलग-अलग स्थानों पर नदी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना धानापुर थाना के नरौली गंगा घाट पर हुई जहां देवोत्थान एकादशी के दिन स्नान के दौरान संस्कार गंगा में डूब गया। दूसरी घटना नौगढ़ स्थित कर्मनाशा के चेकडैम में हुई जहां बाघी ग्राम निवासी राकेश की डूबने से मौत हो गई।

By Pradeep Kumar Upadhyay Edited By: Sakshi Gupta Updated: Tue, 12 Nov 2024 05:43 PM (IST)
Hero Image
चेकडैम में डूबकर राकेश की मौत हो गई। (तस्वीर जागरण)
जागरण संवाददाता, चंदौली। जनपद में मंगलवार को अलग-अलग स्थानों पर नदी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा धानापुर थाना के नरौली गंगा घाट पर हुआ। देवोत्थान एकादशी के दिन स्नान के दौरान संस्कार गंगा में डूब गया। जब तक लोग बालक को बाहर निकालते, उसकी सांसें थम गई थीं। वहीं, दूसरा हादसा नौगढ़ स्थित कर्मनाशा के चेकडैम (कंहरा नाला) में हुआ। बाघी ग्राम निवासी राकेश यहां घूमने के लिए आया था। पैर फिसलने की वजह से युवक चेकडैम में गिर गया। जानकारी के बाद पहुंचे ग्रामीण उसे निकालकर सीएचसी ले आए। चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद राकेश को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इन दोनों मामलों में विधिक कार्रवाई की।

नौगढ़। बाघी गांव के रहने वाले छोटेलाल का दूसरा पुत्र राकेश गांव के ही अन्य युवकों के साथ सुबह चेकडैम की ओर गया था। यहां वह टहलने के बाद दीवार पर बैठने का प्रयास कर था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह चेकडैम में डूबने लगा। आसपास के लोगों ने देखा तो शोर शराबा किया।

जानकारी गांव में हुई तो बचाने के लिए बाघी गांव के युवक बड़ी संख्या में चेकडैम पहुंच गए और उसे बाहर निकालकर अस्पताल ले गए, लेकिन वह दम तोड़ चुका था। मृतक के पिता और माता आशा देवी सोनभद्र के नरोखर ग्राम में तेरही में गए हुए थे। मृतक भाई विनोद कुमार का रो-रोकर बुरा हाल है। बता दें कि राकेश के तीन और भाई हैं।

इसे भी पढ़ें- अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी सेंटर पर फिर गिरी गाज, संचालक पर मुकदमा दर्ज

धानापुर। कमालपुर निवासी बबलू रस्तोगी अपनी पत्नी और बेटे संस्कार के साथ नरौली गंगा घाट पर स्नान करने आए थे। नहाने के दौरान ही उनका बेटा संस्कार रस्तोगी गहरे पानी में डूबने लगा। घाट पर उपस्थित लोगों ने बचाने का अथक प्रयास किया, लेकिन वह गहरे पानी में चला गया।

काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया। आनन-फानन में संस्कार को लेकर लोग अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि नरौली गंगा घाट पर देवोत्थान एकादशी के मौके पर भारी संख्या में स्नानार्थी मौजूद थे। यहां कमालपुर से भी लोग गंगा स्नान और पूजा पाठ के लिए आए हुए थे। पुलिस मामले में अगली कार्रवाई में जुट गई है। संस्कार की मौत से स्वजन में कोहराम मच गया है। संस्कार अपने चार भाइयों में सबसे छोटा था।

इसे भी पढ़ें- प्रेमिका जहां जाती थी वो वहां आ जाता था, ननिहाल गई तो वहां भी जा पहुंचा, फिर जो हुआ… सबने कोसा!

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।