Move to Jagran APP

बक्सर-वाराणसी के बीच पैसेंजर ट्रेन आज से

यात्री सुविधाओं को विस्तार देते हुए रेलवे ने बक्सर से वाराणसी के बीच नई पैसेंजर ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। बुधवार से ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा।

By JagranEdited By: Published: Tue, 27 Nov 2018 07:02 PM (IST)Updated: Tue, 27 Nov 2018 07:02 PM (IST)
बक्सर-वाराणसी के बीच पैसेंजर ट्रेन आज से

जासं, पीडीडीयू नगर(चंदौली): यात्री सुविधाओं को विस्तार देते हुए रेलवे ने बक्सर से वाराणसी के बीच नई पैसेंजर ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। बुधवार से ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा। ट्रेन सभी स्टेशनों और हाल्टों पर रूकेगी। इसका लाभ कम दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को भी मिलेगा।

ट्रेन नंबर 3229 बक्सर-वाराणसी पैसेंटर ट्रेन बक्सर से 15 बजे खुलकर, चौसा, बराकालन हाल्ट, गहमर, करहिया हाल्ट, भदौरा, उसिया खास हाल्ट, दिलदारनगर, दरौली, जमनिया, धीना, तुलसी आश्रम हाल्ट, सकलडीहा, कुछमन, पं. दीनदयाल उपाध्याय, व्यास नगर, काशी व 18 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में 3230 नंबर बनकर ट्रेन वाराणसी से 19.35 बजे खुलकर उक्त ट्रेनों से होते हुए 23.45 बजे बक्सर पहुंचेगी। अगले दिन सुबह 6.15 बजे ट्रेन बक्सर से खुलकर 8.50 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होते हुए 9.45 बजे वाराणसी पहुंचेगी। उसी दिन 18.25 बजे वाराणसी से खुलकर 22 बजे बक्सर पहुंचेगी।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.