Move to Jagran APP

UPPCL: यूपी के इस जिले में विद्युत उपकेंद्र का ट्रांसफार्मर जला, 50 गांवों में मंडराया बिजली संकट

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के धानापुर कस्बा स्थित विद्युत उपकेंद्र में लगा 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर रविवार की देरशाम जल गया। इससे लगभग 50 गांवों में बिजली संकट खड़ा हो गया। छह फीडरों से इन गांवों में आपूर्ति की जाती है। बिजली नहीं मिलने से ग्रामीणों की दिनचर्या प्रभावित हुई। पेयजल की समस्या भी जूझना पर रहा। उमस भरी गर्मी में इन गांवों के रहवासी बिलबिला गए।

By pradeep kumar singh Edited By: Abhishek Pandey Updated: Wed, 29 May 2024 11:14 AM (IST)
Hero Image
विद्युत उपकेंद्र का ट्रांसफार्मर जला, 50 गांवों में बिजली संकट
जागरण संवाददाता, चंदौली। उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के धानापुर कस्बा स्थित विद्युत उपकेंद्र में लगा 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर रविवार की देरशाम जल गया। इससे लगभग 50 गांवों में बिजली संकट खड़ा हो गया। छह फीडरों से इन गांवों में आपूर्ति की जाती है। बिजली नहीं मिलने से ग्रामीणों की दिनचर्या प्रभावित हुई। पेयजल की समस्या भी जूझना पर रहा। उमस भरी गर्मी में इन गांवों के रहवासी बिलबिला गए।

विद्युत आपूर्ति के लिए उपकेंद्र में दस एमवीए के दो ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। रविवार को दस एमवीए के एक ट्रांसफार्मर में ओवरलोड के चलते खराबी आ गई। इससे आपूर्ति बंद हो गई। इससे विभाग के अभियंताओं के हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन में जिला मुख्यालय से टेस्टिंग टीम बुलाई गई। टीम ने परीक्षण के बाद ट्रांसफार्मर को जला घोषित कर दिया।

इसके बाद उपकेंद्र में मौजूद दूसरे ट्रांसफार्मर से कस्बा सहित धानापुर देहात, हिंगुतरगढ़, धरांव, तोरवां, अटौली फीडर की आपूर्ति शुरू कराई गई। लेकिन, लोड अधिक होने के चलते ट्रिप कर जा रहा। इससे वैकल्पिक आपूर्ति भी सुचारू नहीं हो पा रहा। विद्युत आपूर्ति में व्यवधान के चलते गर्मी में लोगो का जीना मुहाल हो गया है। खासतौर पर बुजुर्ग व बच्चे अधिक परेशान दिखे। अधिकांश घरों में विद्युत संचालित उपकरण शोपीस बने रहे। इन्वर्टर भी जवाब दे दिए थे।

अवर अभियंता घनश्याम प्रसाद का दावा है कि दूसरे ट्रांसफार्मर से रोस्टर बनाकर आपूर्ति का प्रयास किया जा रहा। दो-दो घंटे प्रत्येक फीडर से सोमवार की सुबह से आपूर्ति देने की व्यवस्था की गई है। जले ट्रांसफार्मर को बदला जा रहा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।