Move to Jagran APP

दो राजधानियों पर पथराव, कई रेल यात्री घायल

जागरण संवाददाता, मुगलसराय(चंदौली) : मौसम के पटरी पर लौट आने के बावजूद ट्रेनों की लेटलती

By JagranEdited By: Published: Tue, 29 May 2018 07:25 PM (IST)Updated: Tue, 29 May 2018 07:25 PM (IST)
दो राजधानियों पर पथराव, कई रेल यात्री घायल

जागरण संवाददाता, मुगलसराय(चंदौली) : मौसम के पटरी पर लौट आने के बावजूद ट्रेनों की लेटलतीफी झेल रहे हाबड़ा एक्सप्रेस के यात्रियों का आक्रोश मंगलवार तड़के भड़क उठा। गुस्साए यात्रियों ने सियालदह एवं हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस पर पत्थर बरसा दिए। ट्रेन के रफ्तार भरने के बाजूवद दर्जनों खिड़कियों के शीशे टूट गए। एक दर्जन से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। वीआइपी ट्रेन पर पथराव की भनक पर रेल मंडल प्रशासन की नींद उड़ गई। ट्रेन के मुगलसराय पहुंचने पर घायल यात्रियों का इलाज कराने एवं खिड़कियों को दुरुस्त करने के बाद ट्रेन को रवाना किया जा सका। 13040 डाउन हाबड़ा-गया एक्सप्रेस सोमवार को आधी रात में मानपुर स्टेशन पर पहुंचकर खड़ी हो गई। रात के अंधेरे में ट्रेन के खुलने का इंतजार करते करीब छह घंटा बीत गया। ऐसे में यात्रियों का आक्रोश धधकने की स्थिति में आ पहुंचा था। उसी समय सियालदह राजधानी एवं हाबड़ा राजधानी रफ्तार भरते निकली तो यात्री आपा खो बैठे। नाराजगी में ट्रेन पर पथराव शुरू कर दिए। जिसमें दोनों ट्रेनों के एसी कोच के दर्जनों शीशें टूट गए। एक जर्दन से ज्यादा यात्रियों को चोटें भी आईं। रात दो बजे ट्रेन मुगलसराय पहुंची तो रेल प्रशासन अलर्ट नजर आया। यहां क्षतिग्रस्त शीशों का मरम्मत कराई गई। हादसे में घायल यात्रियों का इलाज कराया गया। सियालदह राजधानी में सफर कर रहे मसूद रहमान, डा. जहीरुद्दीन, अशोक के चेहरे पर खौफ नजर आ रहा था। बोले चलती ट्रेन में पथराव से बचने को हम छिपने लगे।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.