UPPCL: अवैध कटिया कनेक्शन पर नहीं लग पा रही लगाम, वैद्य उपभोक्ताओं को झेलनी पड़ रही परेशान
ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली चोरी एक गंभीर समस्या है जिससे वैध उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है। बिजली चोरी के कारण ओवरलोडिंग और ट्रिपिंग की समस्या आम हो गई है। बिजली विभाग के प्रयासों के बावजूद चोरी पर पूरी तरह से अंकुश नहीं लग पा रहा है। इस लेख में बिजली चोरी की समस्या और उसके समाधान पर चर्चा की गई है।
संवाद सूत्र, शिकारगंज (चंदौली)। शासन की ओर से भले ही बिजली चोरी व लाइन लास को कम करने के लिए नित नए उपाय किए जा रहे हैं, लेकिन ग्रामीण इलाकों में विद्युत चोरी का सिलसिला बदस्तूर जारी है। हालांकि विभाग की ओर से नंगे तार हटाकर हाल के दिनों में मोटा कवर केबल लगाकर बिजली चोरी रोकने का प्रयास किया गया है, लेकिन अभी शत प्रतिशत सफलता नहीं मिल पाई है।
बिजली चोरी बनी समस्या
इसे भी पढ़ें: यूपी में बुलडोजर एक्शन जारी, छह लोगों के अवैध निर्माण को किया गया ध्वस्तइसे भी पढ़ें: यूपी में होगा 651 करोड़ की लागत से नेशनल हाईवे का निर्माण, अधिग्रहित की जाएगी 51 गावों की जमीन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।